गाजीपुर: नोनहरा थानाध्यक्ष बृजेश शुक्ला के निधन की सूचना से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई है. जानकारी के मुताबिक बृजेश शुक्ला की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. ज्यादा हालत बिगड़ने पर उन्हें कल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष के निधन की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोनहरा थानाध्यक्ष बृजेश शुक्ला की पिछले कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी. उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर सहयोगियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. एडिशनल एसपी ग्रामीण अनिल झा ने बताया कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
अनिल झा ने बताया कि थानाध्यक्ष बृजेश शुक्ला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. थानाध्यक्ष के निधन की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई है. उनके मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है. कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.