ETV Bharat / state

समाजसेवी संजय ने गाजीपुर को दी 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की संजीवनी - यूथ रूरल इंटरपेन्योर

यूपी के गाजीपुर में जिला अधिकारी को एक समाजसेवी ने 50 ऑक्सीजन के कंस्ट्रेटर भेंट किया है. जिलाधिकारी ने कहा कि समाज से इस तरह की मदद मिलने से मरीजों की इलाज में सहायता मिलेगी.

Ghazipur
गाजीपुर.
author img

By

Published : May 12, 2021, 4:25 PM IST

गाजीपुरः कोरोना संकट से जूझते गाजीपुर को गुजरात से आए समाजसेवी संजय राय 'शेरपुरिया' ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिलाधिकारी भेंट किया है. जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय में मंगलवार को समाजसेवी संजय राय 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और उसमें लगने वाले रेगुलेटर और उपकरणों के साथ पहुंचे. इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी को कंसंट्रेटर भेंट किया. इस अवसर पर संजय राय ने गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन को भी एक कंसंट्रेटर भेंट किया. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उनके इस कार्य के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए की प्रशंसा की. जिलाधिकारी ने कहा कि समाज से इस तरह की मदद मिलने से हम सब का हौसला बढ़ता है.

संजय राय शेरपुरिया का सपना विकसित हो गाजीपुर अपना
वहीं, संजय राय ने कहा कि वो अपने गृह जनपद को एक पूर्ण विकसित जनपद के रूप में देखने का सपना लेकर आए हैं. वह हर हाथ को रोजगार के तहत वे यूथ रूरल इंटरपेन्योर नाम की संस्था के तहत गृह जनपद गाजीपुर में आए हैं और संस्था की नींव भी रखे हैं. वह गाजीपुर में गुजरात के सोसाइटी मॉडल कल्चर के माध्यम से यहां विकास करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-अजब-गजब: गंगा में उतराती लाशें डीएम को दिखी एक, एसडीएम को दिख रहीं 25

50 बेड का बनाएंगे कोविड वार्ड
संजय राय ने बताया कि उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से इस करोना काल में टेलीमेडिसिन की एक वैन और एंबुलेंस, 10 हजार जांच किट और मेडिसिन किट के साथ 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट में दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही 50 बेड का एक कोरोना वार्ड बनाने जा रहे हैं. बता दें कि संजय राय द्वारा पूर्व में ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त और वेंटिलेटर युक्त एक टेलीमेडिसिन वैन और एंबुलेंस चलाई जा रही है.

गाजीपुरः कोरोना संकट से जूझते गाजीपुर को गुजरात से आए समाजसेवी संजय राय 'शेरपुरिया' ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिलाधिकारी भेंट किया है. जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय में मंगलवार को समाजसेवी संजय राय 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और उसमें लगने वाले रेगुलेटर और उपकरणों के साथ पहुंचे. इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी को कंसंट्रेटर भेंट किया. इस अवसर पर संजय राय ने गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन को भी एक कंसंट्रेटर भेंट किया. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उनके इस कार्य के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए की प्रशंसा की. जिलाधिकारी ने कहा कि समाज से इस तरह की मदद मिलने से हम सब का हौसला बढ़ता है.

संजय राय शेरपुरिया का सपना विकसित हो गाजीपुर अपना
वहीं, संजय राय ने कहा कि वो अपने गृह जनपद को एक पूर्ण विकसित जनपद के रूप में देखने का सपना लेकर आए हैं. वह हर हाथ को रोजगार के तहत वे यूथ रूरल इंटरपेन्योर नाम की संस्था के तहत गृह जनपद गाजीपुर में आए हैं और संस्था की नींव भी रखे हैं. वह गाजीपुर में गुजरात के सोसाइटी मॉडल कल्चर के माध्यम से यहां विकास करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-अजब-गजब: गंगा में उतराती लाशें डीएम को दिखी एक, एसडीएम को दिख रहीं 25

50 बेड का बनाएंगे कोविड वार्ड
संजय राय ने बताया कि उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से इस करोना काल में टेलीमेडिसिन की एक वैन और एंबुलेंस, 10 हजार जांच किट और मेडिसिन किट के साथ 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट में दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही 50 बेड का एक कोरोना वार्ड बनाने जा रहे हैं. बता दें कि संजय राय द्वारा पूर्व में ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त और वेंटिलेटर युक्त एक टेलीमेडिसिन वैन और एंबुलेंस चलाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.