गाजीपुरः बीएचयू में लैब सहायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गाजीपुर जिले में सैंपलिंग बंद कर दी गई है. जिले से पिछले दिनों 667 सैंपल वाराणसी भेजे गए, लेकिन तीन दिनों से कोई रिपोर्ट नहीं आई. इस वजह से सैंपल भेजना बंद कर दिया गया. सीएमओ ने बताया कि जल्द ही सैंपलिंग दोबारा शुरू की जाएगी.
गोरखपुर में भी कोरोना सैंपल ओवरलोड
बता दें कि गाजीपुर के कोरोना संदिग्धों के वाराणसी भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट पिछले तीन दिनों से नहीं आ रही है, जिसकी वजह से जांच रिपोर्ट पेंडिंग होती जा रही है. दरअसल, बीएचयू में लैब सहायक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वहां जांच बंद कर दी गई है. जिसके बाद गाजीपुर का सैंपल गोरखपुर भेजा जा रहा था, लेकिन गोरखपुर में भी ओवरलोड की समस्या है. इस वजह से जिले में कोरोना सैंपलिंग पर रोक लगा दी गई है.
सीएमओ डॉ. जी.सी. मौर्या ने बताया कि उच्चाधिकारियों और शासन को समस्या के बारे में अवगत कराया गया है. शासन से प्राप्त निर्देशों के मुताबिक जल्द ही दोबारा सैंपलिंग शुरू की जायेगी.