गाजीपुर: कुछ ही देर में गाजीपुर के पखनपुरा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने विजय रथ के साथ पहुंचने वाले हैं. वहीं, सपा अध्यक्ष के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इधर, कार्यक्रम स्थल पर अपने नेता व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्वागत को अभी से ही भारी संख्या में स्थानीय नेताओं के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गाजीपुर से लखनऊ तक विजय यात्रा लेकर गुजर रहे हैं. ऐसे में मऊ जनपद में अखिलेश यादव के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की गई है.
वहीं, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सपा के पूर्व मंत्री नारद राय व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने बताया कि जिस तरह से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अखिलेश यादव ने जमीन अधिग्रहण किया था और बाद में सूबे की योगी सरकार ने सपा के काम को अपने काम के रूप में दिखाने की कोशिश की है. लेकिन जनता सब देख रही है. आज का जनसैलाब यह बता देगा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप