गाजीपुर: जिले में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. स्मृति ईरानी द्वारा प्रियंका गांधी को पैराशूट पॉलिटिक्स करने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि किस स्तर के लोग सवाल कर रहे हैं. यह भी देश को समझना होगा.
स्मृति ईरानी का पैराशूट पॉलिटिक्स बयान
वाराणसी की रैली में स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी पर तल्ख तेवर में कहा था कि कुछ कांग्रेसी नेता पैराशूट पॉलिटिक्स करते हैं और काशी आकर मत्था टेकते हैं. पुलिस पर पत्थरबाजी करने वालों की पीठ थपथपाते हैं. इस पर पलटवार करते हुए सचिन नायक ने कहा कि जिनके घर के लोगों ने देश की अखंडता के लिए शहादत दी है, उनसे अब किस स्तर के लोग सवाल कर रहे हैं. यह भी देश को समझना होगा. जनता देख रही है कौन राजनीति कर रहा है.
यह उनके सहयोगी दलों ने उन्हें बता दिया है. वह अब सरकार में हैं, लेकिन उनके सांसद और विधायक बलात्कार के आरोपी हैं, लेकिन वह कांग्रेस से सवाल कर रही हैं. एक परिवार नहीं देश की जनता की बेहतरी उनका लक्ष्य होना चाहिए, जिसे वह भूल गए हैं. यह केवल जातिवाद और एक दूसरे पर आरोप लगाने में ही समय बिताएंगे और देश की जनता को भ्रमित करेंगे.
इसे भी पढे़ं-गाजीपुर: मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को स्टेशन पर छोड़ पति फरार