गाजीपुर: जनपद के कासिमाबाद में एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने राजस्व निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को रिश्वत लेगे हुए गिरफ्तार किया है. कासिमाबाद के सोनबरसा निवासी शिकायतकर्ता जयराम यादव के जमीन की पैमाइश के मामले में रिश्वत लेते की लिखित शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
एंटी करप्शन वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि राजस्व निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को उनके कार्यालय से 7 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी. कासिमाबाद के सोनबरसा निवासी शिकायतकर्ता जयराम यादव की लिखित शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम कार्रवाई करने पहुंची.
7000 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार
संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि शिकायत मिली थी कि जमीन की पैमाइश मामले में रिश्वत मांगी जा रही थी. राजस्व निरीक्षक बगैर पैसा लिए पैमाइश कराने को तैयार नहीं थे. इस बाबत 23 तारीख को शिकायतकर्ता द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था. शिकायतकर्ता से पैसे की मांग तहसील कार्यालय में की गई, जहां एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक को 7000 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया.