गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा लगातार माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एसपी रोहन पी बोत्रे ने थाना जमानियां में तीन शातिर गोकशी करने वाले अपराधियों की 5 करोड़ 20 लाख 70 हजार की संपत्ति डीएम के आदेश के बाद कुर्क की है, जिसके चलते अन्य माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त अकील कुरैशी उर्फ मुहम्मद अकील अजहर, गफफार कुरैशी, वाहिद अली उर्फ वाहिद कुरैशी का एक बड़ा गिरोह था. अकील कुरैशी अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किए गए धन से अपने और अपने भाई आरिफ विकार के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां गाजीपुर में अराजी (960 वर्ग मीटर) भू-सम्पत्ति क्रय की गई है, जिसकी कीमत 72 लाख है. इसके अलावा अभियुक्त द्वारा इस तरह अपने अन्य रिश्तेदारों के नाम से कुल 4 करोड़, 19 लाख, 70 हजार रुपए की संपत्ति खरीदी थी.
वहीं, अभियुक्त गफफार कुरैशी द्वारा थाना जमानियां में 18 लाख 99 हजार में जमीन खरीदी थी. जबकि अभियुक्त वाहिद अली उर्फ वाहिद कुरैशी ने कस्बा जमानियां में 46 लाख में जमीन खरीदी थी. इसी तरह तीनों की संपत्ति मिलाकर इसकी कीमत 5 करोड़ 20 लाख 70 हजार है, जिसे एसपी रोहन पी बोत्रे ने मय फोर्स पहुंचकर कुर्क करने के साथ बकायदा मुनादी हुई. इसके बाद कुर्क करने की नोटिस चस्पा कर दी गई.
यह भी पढ़ें- UP में पांच IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, सेल्वा कुमारी मेरठ की मंडलायुक्त बनीं