गाजीपुरः सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गाजीपुर जहूराबाद सीट से विधायक ओमप्रकाश राजभर सोमवार को जंगीपुर के बगही गांव पहुंचे. वो एक कार्यकर्ता के एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद, उसके परिवार से मिले और संवेदना व्यक्त की. मीडिया से बातचीत करते हुए सुभासपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव दगे कारतूसों को इकट्ठा करना चाहते हैं. जब सपा की सरकार थी, तब अखिलेश यादव को पिछड़ों की याद नहीं आई. अब चुनाव आ रहा है, तो उनको पिछड़ों की याद आ रही है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कि गायत्री प्रजापति जेल में बंद है. कहीं आता-जाता नहीं है. उनके परिवार से मिलकर अखिलेश यादव यह चाहते हैं कि प्रजापति समाज उनको वोट कर दें. लेकिन, वह बेकार की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि प्रजापति के लोग पार्टी के साथ चले गये है और वह सपा को वोट नहीं देंगे. वहीं, कांग्रेस और बीएसपी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में काफी विकास हुआ. इसे कोई झुठला नहीं सकता. लखनऊ को नवाबों का शहर मायावती जी ने बनाया.
इस दौरान बदमाशों को पार्टियों द्वारा टिकट देने की बात पर सुभसपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो गुंडों को पालती थी कि गरीबों और मजलूमों का वोट लूट संके. लेकिन, जबसे सपा, बसपा और भाजपा आयी हैं तबसे गुंडों को टिकट मिलने लगा. गुंडे जो दूसरों के लिए वोट लूटते थे. वे खुद ही नेता बनने लगे. वहीं, संजय निषाद को लेकर कहा कि जब परिवार बढ़ता है तो ऐसा होता रहता है. लेकिन, इन दोनों को उन्होंने ही भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर निकाला था.
इसके अलावा प्रयागराज शूट आउट पर राजभर ने कहा कि जब तक बदमाश कोई कांड नहीं करते, तब तक उन पर कार्रवाई नहीं होती. जब कानपुर में विकास दुबे ने कांड किया, गोंडा और मैनपुरी में जब अपराध हुआ तब पार्टियां जागी. हर थाने में पुलिस के पास रजिस्टर नम्बर 8 होता है. उसमें उस इलाके के अपराधियों का लेखा-जोखा होता है.
बीजेपी को लेकर राजभर ने कहा कि हर पार्टी अपने अपने कार्यों के हिसाब से जानी जाती है. ये सरकार बुलडोजर के नाम से जानी जा रही है. तो वहीं, पिछली सरकार को लोग गुंडों की सरकार कहते थे. हर सरकार का अपना तरीका है. कुछ पार्टियां गुंडों को संरक्षण देती हैं, तो कुछ प्रदेश के विकास में बाधक बन रहे बदमाशों पर नकेल कसने के लिए जानी जाती हैं.
ये भी पढ़ेंः Gorakhpur news : सीएम योगी ने सुनीं 500 लोगों की समस्याएं, कहा- भूमाफिया को सिखाएं सबक