ETV Bharat / state

गाजीपुर से बांद्रा टर्मिनल के लिए 16 नवंबर को चलेगी पूजा स्पेशल

त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने कुछ नई ट्रेन चलाई हैं. इसी के तहत गाजीपुर से बांद्रा टर्मिनल के लिए 16 नवंबर को पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 7:58 PM IST

चलेगी स्पेशल ट्रेन
चलेगी स्पेशल ट्रेन

गाजीपुरः त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गाजीपुर से बांद्रा टर्मिनल के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को चलेगी. इससे त्योहारों के मौसम में यात्री समय से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

सभी कोच होंगे आरक्षित

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09015/09016 बान्द्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी 01 ट्रिप में चलाई जाएगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. साथ ही यात्रियों को कोरोना एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करना होगा.

ये रहेगी टाइमिंग
09015 बान्द्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी पूजा विशेष गाड़ी 16 नवम्बर, 2020 को बान्द्रा टर्मिनल से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बोरीवली से 00.05 बजे, वापी से 01.55 बजे, बलसाड से 02.20 बजे, सूरत से 03.30 बजे, भरूच से 05.23 बजे, बड़ोदरा से 05.23 बजे, रतलाम, शानगढ़, रामगंज मण्डी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिन्डौन सिटी समेत विभिन्न स्टेशन होते हुए औंड़िहार से 20.12 बजे छूटकर 10:30 पर गाजीपुर सिटी पहुंचेगी.

वापसी का सफर
वापसी यात्रा में 09016 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी 18 नवम्बर, 2020 को गाजीपुर सिटी से 19.30 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 20.12 बजे, डोभी, जौनपुर , मड़ियांहू होते हुए वोरीबली से 07.05 बजे छूटकर 07.50 पर बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया इस विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

गाजीपुरः त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गाजीपुर से बांद्रा टर्मिनल के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को चलेगी. इससे त्योहारों के मौसम में यात्री समय से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

सभी कोच होंगे आरक्षित

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09015/09016 बान्द्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी 01 ट्रिप में चलाई जाएगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. साथ ही यात्रियों को कोरोना एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करना होगा.

ये रहेगी टाइमिंग
09015 बान्द्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी पूजा विशेष गाड़ी 16 नवम्बर, 2020 को बान्द्रा टर्मिनल से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बोरीवली से 00.05 बजे, वापी से 01.55 बजे, बलसाड से 02.20 बजे, सूरत से 03.30 बजे, भरूच से 05.23 बजे, बड़ोदरा से 05.23 बजे, रतलाम, शानगढ़, रामगंज मण्डी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिन्डौन सिटी समेत विभिन्न स्टेशन होते हुए औंड़िहार से 20.12 बजे छूटकर 10:30 पर गाजीपुर सिटी पहुंचेगी.

वापसी का सफर
वापसी यात्रा में 09016 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी 18 नवम्बर, 2020 को गाजीपुर सिटी से 19.30 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 20.12 बजे, डोभी, जौनपुर , मड़ियांहू होते हुए वोरीबली से 07.05 बजे छूटकर 07.50 पर बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया इस विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.