गाजीपुर: बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चकफरीद गांव में हुई पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पूर्व ग्राम प्रधान गांव के ही एक युवक के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था. इससे परेशान होकर युवक ने नूर मोहम्मद की हत्या कर दी थी. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.
ये था मामला
बहरियाबाद थाना क्षेत्र में पूर्व कार्यवाहक ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद (50 साल) का शव गांव के बाहर तालाब किनारे पड़ा मिला था. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर में पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पूर्व प्रधान नूर मोहम्मद उसके साथ कई बार अप्राकृतिक संबंध बना चुका था. नूर मोहम्मद युवक को आए दिन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था. इससे युवक मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था. इसके चलते ही युवक ने धारदार हथियार से पूर्व प्रधान की हत्या कर दी.
युवक की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है. पूरा मामला अवैध अप्राकृतिक संबंध का है. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है. पुलिस अन्य लोगों से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
ओमप्रकाश सिंह, एसपी, गाजीपुर