ETV Bharat / state

प्रधानी चुनाव के रंजिश में हुई थी राजाराम की हत्या, 4 गिरफ्तार - राजाराम निषाद की हत्या

यूपी के गाजीपुर में 23 मई को एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. यह हत्या प्रधानी चुनाव की रंजिश में हुई थी.

चार हत्यारोपी गिरफ्तार.
चार हत्यारोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : May 27, 2021, 6:59 PM IST

गाजीपुर: जिले में 23 मई को प्रधानी चुनाव के रंजिश में घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. एसपी ने बताया कि 23 मई की रात खानपुर थाना इलाके के पटना गांव में अपने घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की हत्या धारदार हथियार से की गई थी.

एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे खुद मौके पर पहुंचे थे. लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि राजाराम निषाद का किसी तरह का किसी से कोई विवाद नहीं है. उसके बाद अभी हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के मद्देनजर जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि राजाराम अपनी बिरादरी में अच्छी पकड़ रखते थे.

वोट के चक्कर में हुई हत्या
जानकारी करने पर पता चला कि गांव के ही रामाश्रय यादव ने इस बार प्रधानी का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उनका पुत्र राजू यादव काफी सक्रिय था. वह पुलिस के बुलाने पर भी नहीं आया था, जिसके बाद पुलिस की शक की सुई राजू यादव पर घूम गई और उसकी तलाश में जुट गई. गुरुवार को पुलिस ने राजू यादव को तेतारपुर तिराहे से गिरफ्तार कर पूछताछ करने लगी. पूछताछ में राजू यादव ने घटनाक्रम बताते हुए कहा कि हमारे पिता पटना गांव से प्रधानी के चुनाव में खड़े हुए थे. चुनाव के दौरान राजाराम निषाद ने बिरादरी का वोट दिलवाने की बात कही थी, लेकिन चुनाव में इनके बिरादरी का वोट नहीं मिला. सबक सिखाने के लिए अपने तीन मित्र नीरज यादव, आशीष यादव, रामदेव यादव राजाराम के घर पहुंचे. हाथ पैर तोड़ने की नीयत से पहले बुजुर्ग की पिटाई की और बाद में धारदार हथियार से हत्या कर दी.

मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने तीसरे दिन घटना के वर्कआउट करने वाली टीम को 10 हजार के इनाम की घोषणा की है.

पढ़ें- पत्नी की हत्या के बाद पति ने अपने तीन बच्चों को गंग नहर में फेंका

गाजीपुर: जिले में 23 मई को प्रधानी चुनाव के रंजिश में घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. एसपी ने बताया कि 23 मई की रात खानपुर थाना इलाके के पटना गांव में अपने घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की हत्या धारदार हथियार से की गई थी.

एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे खुद मौके पर पहुंचे थे. लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि राजाराम निषाद का किसी तरह का किसी से कोई विवाद नहीं है. उसके बाद अभी हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के मद्देनजर जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि राजाराम अपनी बिरादरी में अच्छी पकड़ रखते थे.

वोट के चक्कर में हुई हत्या
जानकारी करने पर पता चला कि गांव के ही रामाश्रय यादव ने इस बार प्रधानी का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उनका पुत्र राजू यादव काफी सक्रिय था. वह पुलिस के बुलाने पर भी नहीं आया था, जिसके बाद पुलिस की शक की सुई राजू यादव पर घूम गई और उसकी तलाश में जुट गई. गुरुवार को पुलिस ने राजू यादव को तेतारपुर तिराहे से गिरफ्तार कर पूछताछ करने लगी. पूछताछ में राजू यादव ने घटनाक्रम बताते हुए कहा कि हमारे पिता पटना गांव से प्रधानी के चुनाव में खड़े हुए थे. चुनाव के दौरान राजाराम निषाद ने बिरादरी का वोट दिलवाने की बात कही थी, लेकिन चुनाव में इनके बिरादरी का वोट नहीं मिला. सबक सिखाने के लिए अपने तीन मित्र नीरज यादव, आशीष यादव, रामदेव यादव राजाराम के घर पहुंचे. हाथ पैर तोड़ने की नीयत से पहले बुजुर्ग की पिटाई की और बाद में धारदार हथियार से हत्या कर दी.

मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने तीसरे दिन घटना के वर्कआउट करने वाली टीम को 10 हजार के इनाम की घोषणा की है.

पढ़ें- पत्नी की हत्या के बाद पति ने अपने तीन बच्चों को गंग नहर में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.