ETV Bharat / state

गाजीपुर: टॉप 10 की सूची में शामिल दो शातिर अपराधी गिरफ्तार - गाजीपुर पुलिस

यूपी के गाजीपुर जिले स्थित गहमर कोतवाली में टॉप 10 की सूची में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से बारह बोर के देसी तमंचे समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

etv bharat
टॉप 10 की सूची में शामिल दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:49 PM IST

गाजीपुर: गहमर कोतवाली और दुल्लहपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान टॉप टेन अपराधियों में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गहमर पुलिस ने आरिफ को गिरफ्तार किया है, जो 15 हजार का इनामिया है. वहीं दुल्लहपुर पुलिस ने शातिर अपराधी पारस यादव को गिरफ्तार किया है, जिस पर 25 मुकदमे दर्ज हैं.

जानकारी के मुताबिक गहमर पुलिस ने ताड़ीघाट-बारा मार्ग स्थित बसूका मोड़ से इनामी बदमाश आरिफ उर्फ पिटू को गिरफ्तार किया. तलाशी में इसके पास से बारह बोर का एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरिफ से पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि टॉप टेन अपराधी पारस यादव को मलेठी मोढ़ से गिरफ्तार किया है, जो कि ताजपुर का रहने वाला है. इस पर हत्या सहित विभिन्न मामलों में कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं. दरअसल सुबह के वक़्त पुलिस मलेठी मोढ़ के पास भ्रमण कर रही थी. तभी बिथरिया पुल के पास पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ का अभियान जारी है.

गाजीपुर: गहमर कोतवाली और दुल्लहपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान टॉप टेन अपराधियों में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गहमर पुलिस ने आरिफ को गिरफ्तार किया है, जो 15 हजार का इनामिया है. वहीं दुल्लहपुर पुलिस ने शातिर अपराधी पारस यादव को गिरफ्तार किया है, जिस पर 25 मुकदमे दर्ज हैं.

जानकारी के मुताबिक गहमर पुलिस ने ताड़ीघाट-बारा मार्ग स्थित बसूका मोड़ से इनामी बदमाश आरिफ उर्फ पिटू को गिरफ्तार किया. तलाशी में इसके पास से बारह बोर का एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरिफ से पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि टॉप टेन अपराधी पारस यादव को मलेठी मोढ़ से गिरफ्तार किया है, जो कि ताजपुर का रहने वाला है. इस पर हत्या सहित विभिन्न मामलों में कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं. दरअसल सुबह के वक़्त पुलिस मलेठी मोढ़ के पास भ्रमण कर रही थी. तभी बिथरिया पुल के पास पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ का अभियान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.