ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार हुआ - पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को पिछले कई दिनों से फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इस मामले में उन्होंने कासिमाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराकर वीडियो संदेश के माध्यम से पूरी बात बताई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:49 PM IST

गाजीपुर: जनपद में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को फोन पर गाली देकर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बात को उन्होंने कासिमाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराकर वीडियो संदेश के माध्यम से पूरी बात बताई है. उन्होंने कहा है कि जब से वे भाजपा के साथ गठबंधन से हटे हैं, उन्हें और उनके दोनों पुत्रों को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में एसपी ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि विधायक जी की तहरीर पर आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. वह आरोपी अपने आप को विधायक का पुराना कार्यकर्ता बता रहा है.

दो अन्य थानों में भी कराया गया था मुकदमा दर्ज
इस मामले में पहले लखनऊ में केस दर्ज हुआ और फिर बाराबंकी में दर्ज किया गया. इसी कड़ी में 14 मई को वह अपने आवास रसड़ा से जहूराबाद विधानसभा में अपने एक कार्यकर्ता के घर जा रहे थे. वहीं कासिमाबाद थाना इलाके के परजीपाह में उनके मोबाइल पर एक धमकी भरा फोन आया. इसमें उन्हें गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बात की जानकारी उन्होंने मौखिक रूप से थाना कासिमाबाद में दिया.


इस मामले पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उन्होंने 16 मई को कासिमाबाद थाना में तहरीर दी. ओमप्रकाश राजभर ने सेल्फ बाइट का वीडियो 18 मई की शाम को जारी किया. वहीं 4.11 मिनट के वीडियो में वे भाजपा सरकार और धमकी देने वाले के ऊपर नाराज होते भी दिख रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गाजीपुर: जनपद में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को फोन पर गाली देकर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बात को उन्होंने कासिमाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराकर वीडियो संदेश के माध्यम से पूरी बात बताई है. उन्होंने कहा है कि जब से वे भाजपा के साथ गठबंधन से हटे हैं, उन्हें और उनके दोनों पुत्रों को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में एसपी ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि विधायक जी की तहरीर पर आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. वह आरोपी अपने आप को विधायक का पुराना कार्यकर्ता बता रहा है.

दो अन्य थानों में भी कराया गया था मुकदमा दर्ज
इस मामले में पहले लखनऊ में केस दर्ज हुआ और फिर बाराबंकी में दर्ज किया गया. इसी कड़ी में 14 मई को वह अपने आवास रसड़ा से जहूराबाद विधानसभा में अपने एक कार्यकर्ता के घर जा रहे थे. वहीं कासिमाबाद थाना इलाके के परजीपाह में उनके मोबाइल पर एक धमकी भरा फोन आया. इसमें उन्हें गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बात की जानकारी उन्होंने मौखिक रूप से थाना कासिमाबाद में दिया.


इस मामले पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उन्होंने 16 मई को कासिमाबाद थाना में तहरीर दी. ओमप्रकाश राजभर ने सेल्फ बाइट का वीडियो 18 मई की शाम को जारी किया. वहीं 4.11 मिनट के वीडियो में वे भाजपा सरकार और धमकी देने वाले के ऊपर नाराज होते भी दिख रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.