गाजीपुरः उत्तर प्रदेश सरकार जहां महिलाओं को सशक्त करने के लिए मिशन शक्ति चलाकर उन्हें सुरक्षा देने और आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी महिला जागरूकता एवं अधिकार चेतना सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. सुभासपा की ओर से मंगलवार को जिले के जखनिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित महिला जागरूकता एवं अधिकार चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें ओमप्रकाश राजभर भी शामिल हुए.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि विभिन्न इलाकों से महिलाओं को बुलाकर उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है. क्योंकि पूरे देश की आबादी में आधी आबादी महिलाओं की है, लेकिन आज भी नौकरी, राजनीत या किसी भी क्षेत्रों महिलाओं की उपेक्षा की जा रही है. जबकि पूरे देश में महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कही जाती है. उन्होंने कहा कि सुभासपा का यह मानना है कि महिलाओं को राजनीति में 50% का आरक्षण और नौकरी में भी आरक्षण मिले. साथ ही इन्हें निशुल्क शिक्षा दिया जाए, इसे प्रदेश में लागू करने के लिए हम अभियान चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-बोले ओवैसी- यूपी से शुरू हो मुस्लिम लीडरशिप, मिले उनका हक
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भागीदारी मोर्चा की सरकार बनाने के लिए उनके सहयोगी लगातार प्रदेश में जनसंपर्क कर रहे हैं. जिसमें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. एक सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य को अपनी पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं. राजभर ने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक कोई झूठ बोल सकता है, तो वह भारतीय जनता पार्टी है.
इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सीएम के सामने युवा रोजगार नौकरी और भर्ती की मांग कर रहे हैं. इससे साफ है, आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी. ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आयोजित किसान महापंचायत के मंच पर हर-हर महादेव, अकबर अल्लाह दोनों नारा एक साथ लग रहा था. ऐसे में सपा और बसपा जो हिंदू और मुसलमान की राजनीति कर रही थे, उसमें किसानों ने कील ठोंकने का काम किया है.