गाजीपुर: शुक्रवार की देर शाम आईएएस और आईपीएस अफसरों की तबादला सूची में गाजीपुर के डीएम के. बालाजी का भी नाम शामिल है. के. बालाजी को अब पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. इनकी जगह ओमप्रकाश आर्य को गाजीपुर का नया डीएम नियुक्ति किया गया है.
गाजीपुर के नए डीएम ओमप्रकाश आर्य मूलतः सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं. वह 1991 बैच के पीसीएस और 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. पूर्व में नगर आयुक्त सहारनपुर, सीडीओ कौशांबी और एडीएम लखनऊ के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं.
पढ़ें-गाजीपुरः वाराणसी जोन के एडीजी ने किया कोतवाली में बने मालखाने का लोकार्पण
गाजीपुर के पूर्व डीएम के. बालाजी की नियुक्ति आठ सितंबर 2017 को तत्कालीन डीएम संजय खत्री की जगह पर हुई थी. के. बालाजी की गाजीपुर डीएम के रूप में सबसे बड़ी उपलब्धि साल 2019 के लोकसभा चुनाव का निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराना रहा. हालांकि उसके बाद से ही इनके तबादले की बात उठने लगी थी.