गाजीपुर: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद गाजीपुर पहुंचे. जिले के जेल में उन्होंने कठवा मोड़ पर हुए सिपाही हत्याकांड मामले में बंद आरोपियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा की कई बेगुनाह लोगों को जेल में बंद किया गया है और साथ ही उन्होंने बताया कि जेल में बंद सभी बेगुनाहों के केस निषाद पार्टी लड़ेगी.
बेगुनाहों को मिलेगा न्याय
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही राजनीति शुरू हो गई थी. पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने निषाद समाज के बेगुनाह लोगों का केस लड़ने और न्याय दिलाने के बात कही थी. उनमें से अब भी कुछ लोग जेल में बंद हैं, जिसके कारण पूरे मामले की पैरवी करने की बात निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर: भाकपा ने यातायात नियम में बदलाव और बिजली की बढ़ी दरों को लेकर दिया धरना
जानें क्या है पूरा मामला
29 दिसंबर 2018 को गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट और गाजीपुर में बनने वाले वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने पहुंचे थे. रैली खत्म होने के बाद कठवा मोड़ पर निषाद पार्टी के लोग आरक्षण की मांग को लेकर धरना पर थे. पुलिस बल ने जब उन्हें हटने को कहा तब भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया था. इस पथराव में कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स के सिर पर चोट लगने से उनकी मौत हो गई थी. वीडियो के आधार पर पुलिस ने लोगों को चिन्हित कर जेल भेजा दिया था. जेल में बंद लोगों से मिलने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि बेगुनाहों की लड़ाई अब निषाद पार्टी लड़ेगी.