ETV Bharat / state

गाजीपुर: चुनाव में हावी रंगों की राजनीति, नगरपालिका का हो रहा भगवाकरण - मनोज सिन्हा

गाजीपुर नगरपालिका परिषद के भवन को भगवा रंग में रंगने का काम जोरों पर चल रहा है. वर्तमान समय में नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का कब्जा है और भाजपा नेता सरिता अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष हैं.

नगरपालिका कार्यालय को भगवा रंग में रंगते पेंटर.
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 5:31 PM IST

गाजीपुर: गाजीपुर में नगरपालिका कार्यालय का भगवाकरण हो रहा है. पूरे नगरपालिका कार्यालय को भगवा रंग में रंगने का काम जोरों पर चल रहा है. जिले में लोकसभा चुनाव से पहले रंगों की राजनीति हावी होती दिख रही है.

दरअसल गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा के दिग्गज नेता और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सातवीं बारमैदान में हैं. जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, लेकिन रंगों पर राजनीति करने से परहेज में भी नहीं किया जा रहा है. शहरके नगरपालिका कार्यालय का भगवाकरण करने का काम जोरों पर चल रहा है.

नगरपालिका कार्यालय को भगवा रंग में रंगते पेंटर.

नगरपालिका पर वर्तमान समय पर भाजपा का कब्जा है. नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल भाजपा से हैं. ऐसे में कार्यालय का भगवाकरण होना स्वाभाविक सी बात है. मौजूदा हालात में भारतीय राजनीति में रंगों का रंग अपने शबाब पर है.नीला, पीला, लाल, हरा औरभगवा रंग कोई आम रंग नहीं रह गए हैं. ये सभीपार्टी विशेष के सिबंल की तरह बन चुके हैं.

यही नहीं रंगों से अबसरकारी भवन भी अछूते नहीं रह गए हैं. सरकारी भवनों को भी पार्टी विशेष के रंगों में रंगा जा रहा है. जैसे की नगरपालिका गाजीपुर को भगवा रंग में रंगा जा रहा है.वहीं जब नगरपालिका को भगवा रंग में रंगे जाने को लेकर ठेकेदार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भवन को भगवा रंग में रंगने के लिए कहा गया है.


गाजीपुर: गाजीपुर में नगरपालिका कार्यालय का भगवाकरण हो रहा है. पूरे नगरपालिका कार्यालय को भगवा रंग में रंगने का काम जोरों पर चल रहा है. जिले में लोकसभा चुनाव से पहले रंगों की राजनीति हावी होती दिख रही है.

दरअसल गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा के दिग्गज नेता और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सातवीं बारमैदान में हैं. जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, लेकिन रंगों पर राजनीति करने से परहेज में भी नहीं किया जा रहा है. शहरके नगरपालिका कार्यालय का भगवाकरण करने का काम जोरों पर चल रहा है.

नगरपालिका कार्यालय को भगवा रंग में रंगते पेंटर.

नगरपालिका पर वर्तमान समय पर भाजपा का कब्जा है. नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल भाजपा से हैं. ऐसे में कार्यालय का भगवाकरण होना स्वाभाविक सी बात है. मौजूदा हालात में भारतीय राजनीति में रंगों का रंग अपने शबाब पर है.नीला, पीला, लाल, हरा औरभगवा रंग कोई आम रंग नहीं रह गए हैं. ये सभीपार्टी विशेष के सिबंल की तरह बन चुके हैं.

यही नहीं रंगों से अबसरकारी भवन भी अछूते नहीं रह गए हैं. सरकारी भवनों को भी पार्टी विशेष के रंगों में रंगा जा रहा है. जैसे की नगरपालिका गाजीपुर को भगवा रंग में रंगा जा रहा है.वहीं जब नगरपालिका को भगवा रंग में रंगे जाने को लेकर ठेकेदार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भवन को भगवा रंग में रंगने के लिए कहा गया है.


Intro:चुनाव में हो रही रंगों की राजनीति

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारी जोरों पर हैं। सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के पत्ते खोलने लगे हैं। गाजीपुर संसदीय सीट से रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सातवीं बार चुनावी दंगल में है।वहीं दूसरी तरफ रंग के सहारे सियासत भी जारी है। सभी को यह पता है कि रंग मन मस्तिष्क पर गहरा असर डालते हैं। शायद इसीलिए नगर पालिका सहित कई सरकारी भवनों को भगवा मय किया जा रहा है।




Body:बतादें नगर पालिका अध्यक्ष सरिताअग्रवाल भाजपा से हैं। मौजूदा हालात में भारतीय राजनीति अब रंगों के सहारे राजनीति अपने पूरे शबाब पर है। नीला ,पीला, लाल ,भगवा रंग कोई आम रंग नहीं पार्टी विशेष का प्रतिनिधि बन चुका है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी भवनों को भी पार्टी विशेष के रंगो में रंगा जा रहा है।




Conclusion:हालांकि रंगों के सहारे राजनीति करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। सपा सरकार हरा और भाजपा सरकार में भगवा रंग पहले भी किया जाता रहा है। मौके पर मौजूद ठेकेदार ने कहा कि मुझे बिल्डिंग को भगवा रंग किया जाना है।


बाइट - जोगिंदर बिंद ( पेंटर )
बाइट - लल्लन कुमार ( ठेकेदार ), विजुअल

उज्ज्वल कुमार राय, 7905590960

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.