ETV Bharat / state

सांसद अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क - अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

सांसद अफजाल अंसारी की करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई है. गैंगेस्टर एक्ट तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम और जिले के पुलिस कप्तान भी मौके पर मौजूद रहे.

etv bharat
सांसद अफजाल अंसारी
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 4:18 PM IST

गाजीपुर: सांसद अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी गई है. अफजाल अंसारी की 4 अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत भांवरकोल थाना क्षेत्र के माचा गांव में यह कार्रवाई हुई है. इस दौरान एसडीएम हर्षिता तिवारी और जिले के एसपी रोहन पी बोत्रे भी मौजूद रहे. वहीं गैंगेस्टर एक्ट तहत यह कार्रवाई की गई है.

गौरतलब है कि अफजाल अंसारी मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं और गाजीपुर से सांसद हैं. पुलिस के मुताबिक सांसद अफजाल अंसारी पर गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है. और भांवरकोल थाना क्षेत्र के माचा गांव में उनकी अपराध से अर्जित प्रॉपर्टी थी. यहां सांसद अफजाल अंसारी के तकरीबन 15 करोड़ रुपये कीमत के 4 भूखंड थे, जिन्हें जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को कुर्क कर दिया गया है.

कुर्की की कार्रवाई

यह भी पढ़ें- मेरठ: पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

एसपी गाजीपुर रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत आज गाजीपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्तर-प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत कुर्की का आदेश जारी किया गया था.

etv bharat
सांसद अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

जिलाधिकारी के निर्देश पर मुहम्मदाबाद तहसील के मौजा मांचा, पनेठा परगना, मौजा नरसिंहपुर के तरई परगना और खरडीहा परगना की चार जमीनों को पुलिस ने कुर्क किया है. सभी जमीनों की अवैध रूप से खरीद-फरोख्त की गयी थी. जिनकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजीपुर: सांसद अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी गई है. अफजाल अंसारी की 4 अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत भांवरकोल थाना क्षेत्र के माचा गांव में यह कार्रवाई हुई है. इस दौरान एसडीएम हर्षिता तिवारी और जिले के एसपी रोहन पी बोत्रे भी मौजूद रहे. वहीं गैंगेस्टर एक्ट तहत यह कार्रवाई की गई है.

गौरतलब है कि अफजाल अंसारी मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं और गाजीपुर से सांसद हैं. पुलिस के मुताबिक सांसद अफजाल अंसारी पर गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है. और भांवरकोल थाना क्षेत्र के माचा गांव में उनकी अपराध से अर्जित प्रॉपर्टी थी. यहां सांसद अफजाल अंसारी के तकरीबन 15 करोड़ रुपये कीमत के 4 भूखंड थे, जिन्हें जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को कुर्क कर दिया गया है.

कुर्की की कार्रवाई

यह भी पढ़ें- मेरठ: पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

एसपी गाजीपुर रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत आज गाजीपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्तर-प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत कुर्की का आदेश जारी किया गया था.

etv bharat
सांसद अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

जिलाधिकारी के निर्देश पर मुहम्मदाबाद तहसील के मौजा मांचा, पनेठा परगना, मौजा नरसिंहपुर के तरई परगना और खरडीहा परगना की चार जमीनों को पुलिस ने कुर्क किया है. सभी जमीनों की अवैध रूप से खरीद-फरोख्त की गयी थी. जिनकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 24, 2022, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.