गाजीपुर: जखनियां से सुभासपा विधायक बेदीराम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक एक सड़क पर जूता रगड़ते नजर आ रहे हैं. उनके जूता रगड़ने से सड़क उखड़ती दिखाई दे रही है. वीडियो जखनियां क्षेत्र के जंगीपुर-बहरियाबाद-यूसुफपुर को जोड़ने वाली सड़क का है. जो जंगीपुर को यूसुफपुर से जोड़ती है. करीब 4.5 किलोमीटर की इस सड़क को पीडब्लूडी द्वारा बनाया जा रहा है. अब तक करीब 1 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वायरल वीडियो में विधायक ठेकेदार पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो पर विधायक बेदीराम ने कहा कि 'मैं अपने कार्यालय में बैठकर जनसमस्याओं को सुन रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने मुझे बताया कि जखनियां क्षेत्र में एक किमी लंबी सड़क बिल्कुल थर्ड क्लास बनकर तैयार हुई है. जब मुझे घटिया सड़क निर्माण की बात पता चली तो, मैं मौके पर गया. वहां पर पीडब्लूडी का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. मैंने देखा कि सड़क मानक के अनुरूप नहीं बन रही है. जैसा निर्माण किया गया था वो 1 साल क्या 6 महीने भी नहीं चलता. जिससे जनता को परेशान होती, इसी के साथ हमारी और सरकार दोनों की बदनामी भी होती. इस पर मैंने ठेकेदार से इस बाबत पूछा और पीडब्लूडी के उच्चाधिकारियों से बात की.'
विधायक ने आगे कहा कि 'मैंने अपने क्षेत्र के लोगों को पहले ही कह रखा है कि कहीं भी घटिया निर्माण दिखे तो तुरंत मुझे अवगत कराए. ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कही थी. इसीलिए जब मैंने इस मानकविहीन सड़क निर्माण के बारे में सुना तो, उसे जाकर तुरंत रोका.'
विधायक के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएम आर्यका अखौरी ने ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है. हेमा कंस्ट्रक्शन, काजीमंडी पर मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश दिया है. इसी के साथ सड़क के घटिया निर्माण की जांच के लिए टेक्निकल कमेटी बनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें:बस्ती में घटिया सड़क निर्माण पर लोगों ने उठाई आवाज, बीजेपी विधायक ने कही कार्रवाई की बात
यह भी पढ़ें: गिट्टी के बजाए मिट्टी से बनाई जा रही सड़क, ग्रामीणों ने किया विरोध