गाजीपुरः जिले में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक युवक हेयर सैलून चलाता था. घटना करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र की है. युवक संजय अपनी दुकान में था कि इसी दौरान बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गए.
घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कस्बे में प्रदर्शन भी किया. फिलहाल पुलिस तीन टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश का दावा कर रही है.
वहीं एसडीएम कासिमाबाद मंसाराम वर्मा ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये शासन से दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि वह बाहर गया तभी यह घटना हुई.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि करीमुद्दीनपुर कस्बे में नाई की दुकान करने वाले संजय नामक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने दुकान में गोली मार दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस की 3 टीमें बनाकर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है.