ETV Bharat / state

गाजीपुर: स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या - doupur madai Village in ghazipur

गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित दउपुर मड़ई गांव में कार से आए बदमाशों ने 40 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोच लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.

नंदगंज थाना क्षेत्र के दउपुर मड़ई गांव हुई हत्या के बाद पूछताछ करती पुलिस.
नंदगंज थाना क्षेत्र के दउपुर मड़ई गांव हुई हत्या के बाद पूछताछ करती पुलिस.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:06 PM IST

गाजीपुरः जिले में कारसवार बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई की. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पकड़े गए बदमाशों को उनके हवाले कर दिया गया.

जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित दउपुर मड़ई गांव में कार से पहुंचे बदमाशों ने 40 वर्षीय अवधेश को गोली मार दी, जिससे अवधेश गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. वहीं गोली की आवाज सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद घायल हालत में बदमाशों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल अवधेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकत्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद में चचेरे दामाद ने ही ससुर अवधेश की गोली मारकर हत्या की है.

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटना को लेकर बताया कि जमीन के विवाद में आरोपियों में वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुए बदमाश
गोली चलाने के बाद भाग रहे बदमाशों को पकड़कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस की पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि दोनों हमलावर करंडा थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा गांव के रहने वाले हैं.

गाजीपुरः जिले में कारसवार बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई की. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पकड़े गए बदमाशों को उनके हवाले कर दिया गया.

जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित दउपुर मड़ई गांव में कार से पहुंचे बदमाशों ने 40 वर्षीय अवधेश को गोली मार दी, जिससे अवधेश गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. वहीं गोली की आवाज सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद घायल हालत में बदमाशों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल अवधेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकत्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद में चचेरे दामाद ने ही ससुर अवधेश की गोली मारकर हत्या की है.

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटना को लेकर बताया कि जमीन के विवाद में आरोपियों में वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुए बदमाश
गोली चलाने के बाद भाग रहे बदमाशों को पकड़कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस की पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि दोनों हमलावर करंडा थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा गांव के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.