गाजीपुर: जिले के सादात के दलीपराय पट्टी के पास कुछ बाइक सवार बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से तुरंत फरार हो गए. जिला पंचायत सदस्य अपने घर जा रहे थे, तभी दलीपराय पट्टी के पास स्थित निजी विद्यालय के पास बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी भेजवाया. जानकारी के मुताबिक गोली कंधे और कोहनी के बीच लगी है. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद घायल को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर किया गया है. वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
घर जा रहे थे जिला पंचायत सदस्य
दरअसल, सादात तृतीय के 34 वर्षीय जिला पंचायत सदस्य मारकंडेय सिंह सोमवार देर शाम बाइक से घर जा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य पर फायर झोंक दिया. ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए. इस हमले में मारकंडेय सिंह बुरी तरह से घायल हो गए.
सादात थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों में भी काफी आक्रोश है. इस मामले में सादात थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य को गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस नाकेबंदी कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
गाजीपुर: बाइक सवार बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य को मारी गोली - गाजीपुर सादात दलीपराय पट्टी
यूपी के गाजीपुर में सोमवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य को गोली मार दी. हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए. गंभीर अवस्था में जिला पंचायत सदस्य को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.
गाजीपुर: जिले के सादात के दलीपराय पट्टी के पास कुछ बाइक सवार बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से तुरंत फरार हो गए. जिला पंचायत सदस्य अपने घर जा रहे थे, तभी दलीपराय पट्टी के पास स्थित निजी विद्यालय के पास बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी भेजवाया. जानकारी के मुताबिक गोली कंधे और कोहनी के बीच लगी है. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद घायल को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर किया गया है. वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
घर जा रहे थे जिला पंचायत सदस्य
दरअसल, सादात तृतीय के 34 वर्षीय जिला पंचायत सदस्य मारकंडेय सिंह सोमवार देर शाम बाइक से घर जा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य पर फायर झोंक दिया. ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए. इस हमले में मारकंडेय सिंह बुरी तरह से घायल हो गए.
सादात थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों में भी काफी आक्रोश है. इस मामले में सादात थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य को गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस नाकेबंदी कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.