गाजीपुर: कासिमाबाद पुलिस ने सोमवार देर रात को मुठभेड़ ghazipur police encounter) में एक बदमाश को धर दबोचा. वहीं एक अन्य बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक, कासिमाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला वांछित शातिर बदमाश कासिमाबाद के किसी सर्राफा व्यापारी की हत्या के प्रयास में घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सटे हुए सिदौत गांव के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दी. इसी दौरान सोमवार रात करीब 09.30 बजे 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने रोकने की कोशिश की.
उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए फायरिंग की. पुलिस के इस मुठभेड़ में निखिल नाम के बदमाश को पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने घायल बदमाश को कासिमाबाद सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया.
एसपी ओमवीर सिंह के मुताबिक, पुलिस की प्राथमिक पूछताछ से अभियुक्त ने सहयोगी का नाम ओमप्रकाश यादव पुत्र शिवधनी यादव निवासी ग्राम न्यायीपुर थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर बताया है. इस संबंध में आगे पूछताछ और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: गाजीपुर में बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली