गाजीपुर: नगसर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में एक आरोपी युवक को पकड़ कर ले जाते समय बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. नूरपुर गांव स्थित सड़क पर देर रात एक युवक लोडेड रिवॉल्वर लहरा रहा था. ग्रामीण भयभीत होकर घरों में छिप गए और पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. तभी साथी बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में तीन सिपाही घायल हो गए, जबकि हमले के दौरान तमंचा लहराने वाला आरोपी फरार हो गया.
दरअसल, नगसर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार को सूचना मिली कि आरोपी राजन उर्फ झगड़ू नूरपुर गांव के पास लोडेड असलहा लहराता घूम रहा है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर थानाध्यक्ष नगसर रमेश कुमार हमराहियों के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार करने पहुंचे. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर गाड़ी में बिठाने वाले ही थे कि तकरीबन नौ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमलावरों को आरोपी का परिजन बताया जा रहा है.
आरोपी युवक की तलाश जारी
मौका पाकर पुलिस टीम से हाथापाई कर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सभी नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के फरार होने और पुलिस पर हमला करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना में तीन कांस्टेबल कृष्णराम, सूरज और अनुज घायल हो गए. सभी का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है. पुलिस टीमें आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.