गाजीपुर: जिले के शहर कोतवाली के बंजारीपुर में एक शादीशुदा शिक्षक ने अपने स्कूल में पढ़ने वाली 20 वर्षीय छात्रा से दूसरी शादी कर ली. शिक्षक की 10 वर्षीय बेटी भी है. वहीं शिक्षक की पहली पत्नी ने प्रयागराज के शिवकुटी थाने में पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
शिक्षक प्रवीण की पहली शादी वर्ष 2006 में प्रयागराज के गोविंदपुर निवासी सुनीता सिंह से हुई थी. सुनीता का आरोप है कि ससुराल पक्ष की तरफ से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. जिसकी वजह से सुनीता वर्ष 2013 में अपने मायके प्रयागराज चली गईं. वर्ष 2014 में बक्सर में नियुक्ति के बाद शिक्षक पति ने परिवार के साथ रहने का निर्णय लिया, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी प्रवीण ने ऐसा नहीं किया.
साल 2016 में प्रवीण की तैनाती बक्सर के एक स्कूल में थी, इसी बीच प्रवीण का एक नाबालिग छात्रा के साथ प्रेम-प्रसंग चलने लगा. परिजनों की मिलीभगत से किशोरी के बालिग होने के बाद 6 मार्च 2020 को प्रवीण ने छात्रा से शादी कर ली. मामले का खुलासा होने के बाद पत्नी ने मायके में ही प्राथमिकी दर्ज कराई है.