गाजीपुर: जिले के निजी अस्पताल में डायलिसिस सहायक के पद पर तैनात एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपना एक वीडियो बनाया है, जिसमें उसने अपने चचेरे चाचा पर भूखे एक कमरे में कैद करने का आरोप लगा रहा है.
मामला शहर कोतवाली के रजदेपुर देहाती का है. यहां मृतक रिकू अपने चचेरे चाचा दिनेश राम के साथ रजदेपुर देहाती में किराए के मकान में रहता था. युवक के चाचा निजी अस्पताल में डायलिसिस यूनिट चलाते हैं. जिसमें वह अपने चाचा के साथ ही तकनीकी सहायक के रूप में काम करता था.
आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया. वीडियो में युवक बता रहा है कि उसके चचेरे चाचा ने पिछले 5 दिनों से उसे एक कमरे में बंद कर रखा गया है. खाना मांगने पर उसे भूखे मारने की धमकी देता है. इन सबसे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक वीडियो में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग भी कर रहा है.
जानकारी के अनुसार मृतक युवक रिंकू और उसके चाचा के साथ एक युवती भी उनके यूनिट में काम करती थी. जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसके बाद ही उसके चाचा ने उसे बिना खाना दिए कमरे में कैद कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में अस्पताल में तैनात सहकर्मियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन सप्लाई का टेंडर निरस्त, भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ने की कार्रवाई