गाजीपुरः पूरे देश से इन दिनों प्रवासी मजदूरों के साथ सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं. गाजीपुर में भी मंगलवार को सैदपुर के पास एक टाटा मैजिक वाहन पलट गया. इस वाहन में सवार छह लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं दो लोगों को गंभीर हालत होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
टाटा मैजिक में सवार थे 20 लोग
जोगीवीर बाबा स्थल के पास सामने से आ रही ट्रक को पास देते समय एक टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें प्रवासी मजदूर समेत पांच बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं.
एक बच्चे और महिला की हालत गंभीर
इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए. सभी को इलाज़ के लिए सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्बुलेंस से तत्काल वाराणसी भेज दिया गया. अन्य घायलों का इलाज सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.