गाजीपुर: वाराणसी की एंटी करप्शन टीम (Varanasi Anti Corruption Team) ने गुरुवार को चकबंदी लेखपाल सूरज सिंह (Consolidation Lekhpal Suraj Singh) को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर किया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि लेखपाल ये रिश्वत जिलाधिकारी की ठीक नाक के नीचे उनके कार्यालय के गेट नंबर 2 के पास ले रहा था. आरोपी लेखपाल के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- बिजनौर के दौरे पर तीन मंत्री, अस्पताल समेत कई जगह किया निरीक्षण
जानकारी के मुताबिक, सैदपुर क्षेत्र में तैनात लेखपाल सूरज सिंह की शिकायत बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरा के रहने वाले विनय कुमार गौड़ ने की थी. प्रभारी निरीक्षक एंटी करप्शन वाराणसी उपेंद्र सिंह यादव ने बताया की आराजी 645 के संसोधन के चकबंदी अधिकारी के आदेश के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार गौड़ से 10 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था, इसकी शिकायत वाराणसी आकर पीड़ित ने की थी. इसी के चलते गुरूवार को टीम ने आरोपी लेखपाल को जिलाधिकारी कार्यालय के गेट नंबर 2 के पास से एक दुकान से रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.