गोरखपुरः गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर देश का सबसे बड़ा जनरल वेटिंग हॉल बनकर तैयार हो रहा है. इस वेटिंग हॉल के साफ-सफाई की निगरानी और अटेंडेंस की व्यवस्था एक निजी कंपनी करेगी. रेलवे प्रशासन ने कंपनी भी नामित कर दी है. इस वेटिंग हॉल में फास्ट फूड, डिस्प्ले बोर्ड, अलाउंस सिस्टम, टिकट घर सहित दो महा पंखे यात्रियों को काफी राहत देंगे.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म होने का कीर्तिमान स्थापित कर चुका है. अब पूर्वोत्तर रेलवे एक नई उपलब्धि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के नाम करने जा रहा है. यहां लगभग 12 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में जनरल वेटिंग हॉल बनकर तैयार हो रहा है. जिसमें हजारों यात्री एक साथ बैठकर अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
गोरखपुर के इस नए वेटिंग हॉल में दो महा पंखे लगाए गये हैं और एलईडी लाइट हॉल को भव्यता प्रदान कर रही है. इस वोटिंग हॉल में यात्रियों को डिस्प्ले बोर्ड और अलाउंस सिस्टम के जरिए ट्रेनों की पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी. हॉल के पश्चिमी छोर पर फास्ट फूड यूनिट खुलेगी. साथ ही हॉल के पूर्वी छोर पर लगभग 8 हजार स्क्वायर फीट में टिकट काउंटर भी बन रहा है.
पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नित्य नए-नए कार्य करता रहता है. इसी क्रम में गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पूर्वोत्तर रेलवे का सबसे बड़ा जनरल वेटिंग हॉल बनाया जा रहा है. जो आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगा. नेपाल, बिहार सहित अन्य जगहों से आने वाले हजारों यात्रियों को ध्यान में रखते हुए इस जनरल वेटिंग हॉल का निर्माण कराया जा रहा है.
पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे