गाजीपुर: मध्यप्रदेश के राज्यपाल तथा भाजपा के कद्दावर नेता रहे लालजी टंडन का मंगलवार को निधन हो गया. उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी के गाजीपुर यूनिट में शोक की लहर है. लालजी टंडन का गाजीपुर से बहुत ही गहरा लगाव रहा है. सन 1997 मे उत्तर प्रदेश की सरकार में नगर विकास मंत्री रहते हुए मिश्र बाजार तिराहे पर स्थापित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण उनके द्वारा ही किया गया था. इसके बाद उन्होंने बूढ़े नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक भी किया था.
उन्होंने तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष रोहीणी कुमार मुन्ना के घर जाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, विधायक सिंहासन सिंह, बाबूलाल बलवंत, प्रभुनाथ चौहान सहित जिले के वरिष्ठ नेताओं संग दोपहर का भोजन किया था. इससे पहले उन्होंने रुई मंडी मोहल्ले मे गंगा तट पर स्थित बुढे़ नाथ महादेव मंदिर में दर्शन और पूजन भी किया था.
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को शीर्ष तक पहुंचाने में उन्होंने अपना अतुलनीय योगदान दिया है. वहीं भाजपा के ही क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि वह शुरू से संघ सेवक थे. वह कार्यकर्ताओं के सच्चे हितैषी थे. उनके निधन से देश की अपूर्णीय क्षति हुई है.