गाजीपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर के शहीद को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कश्मीर में शहीद हुए गाजीपुर के लाल शशांक कुमार सिंह के नाम पर कासिमाबाद-पारा मार्ग के नामकरण की घोषणा की है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. अब से कासिमाबाद-पारा मार्ग, शहीद शशांक सिंह मार्ग के नाम से जाना जाएगा.
गाजीपुर के शहीद जवान के नाम से इस सड़क के नामकरण के बाद जिले में खुशी की लहर है. वहीं बीजेपी के नेताओं की मानें तो देश की खातिर बलिदान देने वाले वीर सपूतों को सम्मान देना सरकार की और हम सब की जिम्मेदारी है. वही स्थानीय जनता की मांग है कि शहीद के नाम से सिंह द्वार भी बनाया जाए, ताकि मार्ग से गुजरने वाले लोगों को मार्ग का नाम पता चल सके.
कासिमाबाद के नसरुद्दीनपुर गांव निवासी शशांक कुमार सिंह भारतीय सेना में 57 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. नवंबर 2016 में उनकी तैनाती कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में थी. इसी दौरान 22 नवंबर 2016 को पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में वह शहीद हो गए थे. अब योगी सरकार ने उनके नाम से उनके पैतृक गांव से गुजरने वाली सड़क के नामकरण का निर्णय लिया है.
बता दें कि पारा-कासिमाबाद मार्ग की कुल लंबाई 18.2 किलोमीटर है. प्रदेश सरकार द्वारा करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से इस मार्ग का नवीनीकरण कराया गया है. खास बात यह है कि यह मार्ग मुख्य रूप से गाजीपुर की जंगीपुर और जहुराबाद दोनों विधानसभाओं को जोड़ने का काम करता है.