गाजीपुर: बुधवार को जिला जज, डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला जज रामेश्वर ने सबसे पहले जिला कारागार के चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से बीमारियों के संबंध में पूछताछ की. इसके साथ ही अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, सैनिटाइजर और कैदियों की कोविड-19 जांच के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य टीम को समय-समय पर कोविड की जांच कराने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी को प्रत्येक दशा में मास्क का प्रयोग करना है. वहीं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने भी बारी-बारी से बैरकों का निरीक्षण किया.
जिला जज और जिलाधिकारी ने बैरकों में बंद कैदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. साथ ही कैदियों से उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने उनके कार्ड पर अगली पेशी के दिनांक को चेक किया. अधिकारियों ने जिला कारागार के रसोई घर का भी निरीक्षण किया. आज के दिन बनने वाले भोजन के मीनू की भी जानकारी. उन्होंने गुणवत्ता पूर्वक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
महिला बंदी गृह की कैदियों से भी अधिकारियों ने की मुलाकात
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने जेल अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जेल के अंदर किसी भी दशा में मोबाइल का प्रवेश नहीं होना चाहिए. इसके लिए रोस्टर बनाकर चेकिंग अभियान चलाकर चेक किया जाए. इसके बाद उन्होंने महिला बंदी गृह में बंद महिला कैदियों से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य एवं समस्याओं के बारे में पूछताछ की. उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.
जिला जज, डीएम और एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में कैदियों में बेचैनी देखी गई. इस दौरान कर्मचारियों से लेकर जिला जेल तक के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ था. जांच के उपरांत जेल के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.