ETV Bharat / state

JP Nadda गाजीपुर में बोले, आज विकास का मतलब हीरा है, जिसने भारत को बनाया पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था - Ghazipur News

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने PM Narendra Modi और CM Yogi Adityanath के कार्यों की प्रशंसा करने के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav पर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 10:39 PM IST

गाजीपुरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के मिशन 2024 की शुरुआत की. जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत के विकास की नई परिभाषा गढ़ी. कहा आज जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है उस वक्त ब्रिटेन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. क्योंकि आज विकास का मतलब हीरा है. हीरा मतलब हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज है. भारत में इन चारों क्षेत्र का विकास काफी तेजी से हो रहा है. यही कारण है कि दुनिया में छाई आर्थिक मंदी के बाद भी भारत में विकास की रफ्तार कम नहीं हुई है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार और यूपी की योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. कहा कि कोरोना काल में जो सुरक्षित माहौल भारत में देखा गया, वह कहीं और नहीं रहा. क्योंकि हमारे यहां की वैक्सीन सबसे अधिक सुरक्षित है. इसको दुनिया ने भी माना है. यही कारण है कि हमने 100 से अधिक देशों को वैक्सीन पहुंचाई. भारत अब लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला देश बन चुका है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से लगाम लगा दी है. एक समय था, जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहां से एक रुपया भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं. 85 पैसे न जाने कहां चले जाते हैं? लेकिन आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सालाना लाखों रुपए किसानों के खाते में 6000 हजार रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं.

देश की आर्थिक स्थिति पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स में हमारी ग्रोथ 6 गुना हो गई है. हम सालाना 70 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट कर रहे हैं. आज जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है, तब हम ब्रिटेन को पीछे छोड़कर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. आज मैं कहता हूं कि विकास का मतलब हीरा (HIRA) है. हीरा मतलब हाईवे (H= Highway), इंटरनेट (I= Internet), रेलवे (R= Railways) और एयरवेज (A= Airways).

भाजपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर हमला बोला
जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोला. कहा कि अखिलेश सरकार के दौरान जब हम पैसा देते थे तो उनके कटोरे में छेद था. पैसा कहीं और निकल जाता था. उन पैसों से जमीन पर काम नहीं होता था. आज गांवों की तस्वीर भी बदली है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, और दलित को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. जेपी नड्डा ने योगी सरकार के कामों की भी सराहना की. कहा कि आज जब मैं आ रहा था तो देखा कि गाजीपुर कितना बदल चुका है. पहले काशी से गाजीपुर आने में घंंटों लग जाते थे, लेकिन आज काशी से गाजीपुर पहुंचने में महज डेढ़ घंटे लगे. योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है.

जेपी नड्डा ने पूर्व सैनिकों का किया सम्मान

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा प्रवास योजना के अन्तर्गत नंद रेसीडेंसी में शुक्रवार को पूर्व सैनिकों का सम्मान किया व उनसे संवाद किया. पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसी धरती पर आने का सौभाग्य मिला है जिसका संबंध परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद से है, राम उग्रह पांडेय से है. ऐसी वीरों की भूमि को मैं नमन करता हूं. कहा कि आप सबने अपना पुरा जीवन अनुशासित तरिके से राष्ट्र को दिया है. जिस तरह से आपने देश की सेवा की उसी तरिके से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में हम लोग भी देश की सेवा कर रहे हैं.

मोदी ने सेना को आधुनिक हथियारों से किया लैस
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारतीय सेना को आधुनिक हथियारों से लैस किया गया. विदेश से आयात न कर अपने देश में आधुनिक हथियारों का निर्माण शुरू हुआ. पहले हमारे सैनिकों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं थे. आज हम बुलेट प्रूफ जैकेट बनाते भी हैं और दूसरे देशों को देते भी हैं. सैनिकों के सम्मान में वार मेमोरियल बनाया गया‌. नेवी के झंडे से अंग्रेजों का प्रतीक चिन्ह हटाकर शिवाजी की राजमुद्रा को अंकित किया गया. पीएम मोदी का मानना है कि फौजी ताकतवर होगा तो ही देश ताकतवर बनता है.

योगी बोले, सैनिकों को मोदी ने दिया वन रैंक वन पेंशन का तोहफा

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे दुनिया के अंदर भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, वैसे ही गाजीपुर सेना, अर्धसैनिक बल एवं पुलिस बल में सर्वाधिक जवानों को भेजने वाला जनपद है. मातृ भूमि की सेवा के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं पीएम मोदी का ध्येय है नेशन फर्स्ट. उसी तरह प्रत्येक सैनिक का ध्येय होता है देश पहले. इसीलिए आजादी के बाद सैनिकों की जो मांग थी वन रैंक वन पेंशन उसे पीएम मोदी ने 2014 में सत्ता संभालते ही सैनिकों के सम्मान में पूरा किया. सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को सरकारी सेवाओं में स्थान देने और कोटे को बढ़ाने का कार्य किया.

यह भी पढ़ेंः JP Nadda की जनसभा में बुर्का पहनी महिलाओं को नहीं मिला प्रवेश, सुरक्षा कर्मियों ने गेट पर ही रोका

गाजीपुरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के मिशन 2024 की शुरुआत की. जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत के विकास की नई परिभाषा गढ़ी. कहा आज जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है उस वक्त ब्रिटेन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. क्योंकि आज विकास का मतलब हीरा है. हीरा मतलब हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज है. भारत में इन चारों क्षेत्र का विकास काफी तेजी से हो रहा है. यही कारण है कि दुनिया में छाई आर्थिक मंदी के बाद भी भारत में विकास की रफ्तार कम नहीं हुई है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार और यूपी की योगी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. कहा कि कोरोना काल में जो सुरक्षित माहौल भारत में देखा गया, वह कहीं और नहीं रहा. क्योंकि हमारे यहां की वैक्सीन सबसे अधिक सुरक्षित है. इसको दुनिया ने भी माना है. यही कारण है कि हमने 100 से अधिक देशों को वैक्सीन पहुंचाई. भारत अब लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला देश बन चुका है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से लगाम लगा दी है. एक समय था, जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहां से एक रुपया भेजता हूं, 15 पैसे पहुंचते हैं. 85 पैसे न जाने कहां चले जाते हैं? लेकिन आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सालाना लाखों रुपए किसानों के खाते में 6000 हजार रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं.

देश की आर्थिक स्थिति पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स में हमारी ग्रोथ 6 गुना हो गई है. हम सालाना 70 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट कर रहे हैं. आज जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है, तब हम ब्रिटेन को पीछे छोड़कर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. आज मैं कहता हूं कि विकास का मतलब हीरा (HIRA) है. हीरा मतलब हाईवे (H= Highway), इंटरनेट (I= Internet), रेलवे (R= Railways) और एयरवेज (A= Airways).

भाजपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर हमला बोला
जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोला. कहा कि अखिलेश सरकार के दौरान जब हम पैसा देते थे तो उनके कटोरे में छेद था. पैसा कहीं और निकल जाता था. उन पैसों से जमीन पर काम नहीं होता था. आज गांवों की तस्वीर भी बदली है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, और दलित को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. जेपी नड्डा ने योगी सरकार के कामों की भी सराहना की. कहा कि आज जब मैं आ रहा था तो देखा कि गाजीपुर कितना बदल चुका है. पहले काशी से गाजीपुर आने में घंंटों लग जाते थे, लेकिन आज काशी से गाजीपुर पहुंचने में महज डेढ़ घंटे लगे. योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है.

जेपी नड्डा ने पूर्व सैनिकों का किया सम्मान

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा प्रवास योजना के अन्तर्गत नंद रेसीडेंसी में शुक्रवार को पूर्व सैनिकों का सम्मान किया व उनसे संवाद किया. पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसी धरती पर आने का सौभाग्य मिला है जिसका संबंध परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद से है, राम उग्रह पांडेय से है. ऐसी वीरों की भूमि को मैं नमन करता हूं. कहा कि आप सबने अपना पुरा जीवन अनुशासित तरिके से राष्ट्र को दिया है. जिस तरह से आपने देश की सेवा की उसी तरिके से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में हम लोग भी देश की सेवा कर रहे हैं.

मोदी ने सेना को आधुनिक हथियारों से किया लैस
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारतीय सेना को आधुनिक हथियारों से लैस किया गया. विदेश से आयात न कर अपने देश में आधुनिक हथियारों का निर्माण शुरू हुआ. पहले हमारे सैनिकों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं थे. आज हम बुलेट प्रूफ जैकेट बनाते भी हैं और दूसरे देशों को देते भी हैं. सैनिकों के सम्मान में वार मेमोरियल बनाया गया‌. नेवी के झंडे से अंग्रेजों का प्रतीक चिन्ह हटाकर शिवाजी की राजमुद्रा को अंकित किया गया. पीएम मोदी का मानना है कि फौजी ताकतवर होगा तो ही देश ताकतवर बनता है.

योगी बोले, सैनिकों को मोदी ने दिया वन रैंक वन पेंशन का तोहफा

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे दुनिया के अंदर भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, वैसे ही गाजीपुर सेना, अर्धसैनिक बल एवं पुलिस बल में सर्वाधिक जवानों को भेजने वाला जनपद है. मातृ भूमि की सेवा के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं पीएम मोदी का ध्येय है नेशन फर्स्ट. उसी तरह प्रत्येक सैनिक का ध्येय होता है देश पहले. इसीलिए आजादी के बाद सैनिकों की जो मांग थी वन रैंक वन पेंशन उसे पीएम मोदी ने 2014 में सत्ता संभालते ही सैनिकों के सम्मान में पूरा किया. सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को सरकारी सेवाओं में स्थान देने और कोटे को बढ़ाने का कार्य किया.

यह भी पढ़ेंः JP Nadda की जनसभा में बुर्का पहनी महिलाओं को नहीं मिला प्रवेश, सुरक्षा कर्मियों ने गेट पर ही रोका

Last Updated : Jan 20, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.