ETV Bharat / state

संयुक्त निदेशक वाराणसी ने गाजीपुर के स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

गाजीपुर जिले में सोमवार से सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. इस दौरान मंगलवार को औचक निरीक्षण करने संयुक्त निदेशक वाराणसी एवं नोडल अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी गाजीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कॉलेजों का निरीक्षण करने सहित मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट 'मिशन शक्ति' का हाल भी जाना.

संयुक्त निदेशक वाराणसी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण.
संयुक्त निदेशक वाराणसी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 8:56 PM IST

गाजीपुर : जनपद में यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल सोमवार से खुल चुके हैं. मंगलवार को स्कूल की व्यवस्था और कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर औचक निरीक्षण करने वाराणसी के संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए.

बता दें, की शासन की गाइडलाइन के मुताबिक फिलहाल कक्षा 9 से 12 तक की ही कक्षाएं संचालित होंगी. पहली पाली सुबह 8 से 11 में कक्षा 9 व 10 तथा दूसरी पाली में सुबह 11 से शाम 2 बजे तक कक्षा 11 से 12 तक बच्चे शामिल होंगे. पहले दिन लगभग हर स्कूल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन होता दिखाई दिया. बच्चे मास्क भी लगाए थे. कक्षाओं में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराकर बैठाया गया था. कोरोना के मद्देनजर प्रतिदिन 50 फीसद बच्चों को ही विद्यालय बुलाना है. शासनादेश के तहत छात्र अपने पैरेंट्स का सहमति पत्र लाये थे.

निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक, नोडल अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीआईओएस ओपी राय मौजूद रहे. इस दौरान लूदर्स बालिका इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर, हनुमान सिंह इंटर कॉलेज देवकली आदि कॉलेजों का निरीक्षण किया गया. मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट 'मिशन शक्ति' का हाल भी जाना गया. 'मिशन शक्ति' के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालयों में बैनर-पोस्टर लगाये गए.

गाजीपुर : जनपद में यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल सोमवार से खुल चुके हैं. मंगलवार को स्कूल की व्यवस्था और कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर औचक निरीक्षण करने वाराणसी के संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए.

बता दें, की शासन की गाइडलाइन के मुताबिक फिलहाल कक्षा 9 से 12 तक की ही कक्षाएं संचालित होंगी. पहली पाली सुबह 8 से 11 में कक्षा 9 व 10 तथा दूसरी पाली में सुबह 11 से शाम 2 बजे तक कक्षा 11 से 12 तक बच्चे शामिल होंगे. पहले दिन लगभग हर स्कूल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन होता दिखाई दिया. बच्चे मास्क भी लगाए थे. कक्षाओं में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराकर बैठाया गया था. कोरोना के मद्देनजर प्रतिदिन 50 फीसद बच्चों को ही विद्यालय बुलाना है. शासनादेश के तहत छात्र अपने पैरेंट्स का सहमति पत्र लाये थे.

निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक, नोडल अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीआईओएस ओपी राय मौजूद रहे. इस दौरान लूदर्स बालिका इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर, हनुमान सिंह इंटर कॉलेज देवकली आदि कॉलेजों का निरीक्षण किया गया. मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट 'मिशन शक्ति' का हाल भी जाना गया. 'मिशन शक्ति' के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालयों में बैनर-पोस्टर लगाये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.