ETV Bharat / state

गाजीपुरः ट्रैक्टर के नीचे दबकर मासूम की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाई आग

यूपी के गाजीपुर जिले में मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. ट्रैक्टर को आग के हवाले करने के बाद गांव वालों ने चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

etv bharat
ट्रैक्टर के नीचे दबकर मासूम की मौत.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:26 AM IST

गाजीपुरः जिले के नंदगंज में बबुरा गांव के पास घर के बाहर खेल रहे मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. आक्रोशित भीड़ इतने से ही नहीं रुकी. ट्रैक्टर को आग के हवाले करने के बाद उन्होंने चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

दरअसल बबुरा गांव निवासी अरविंद चौहान का 5 वर्षीय मासूम बेटा मखंचू शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. तभी इधर गांव में ट्रैक्टर से मिट्टी गिराई जा रही थी. तभी रास्ते से मिट्टी लेकर गुजर रहा ट्रैक्टर किनारे की तरफ आया. जिसके चलते मासूम ट्रैक्टर की जद में आ गया. ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने से मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पाए. मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर सुभाष कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया.

उन्होंने कहा कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान घंटों रास्ता जाम रहा. बता दें की अरविंद चौहान के दो बेटों में मखंचू छोटा था. घटना से मृतक मासूम की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन जिला प्रशासन से लगातार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

गाजीपुरः जिले के नंदगंज में बबुरा गांव के पास घर के बाहर खेल रहे मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. आक्रोशित भीड़ इतने से ही नहीं रुकी. ट्रैक्टर को आग के हवाले करने के बाद उन्होंने चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

दरअसल बबुरा गांव निवासी अरविंद चौहान का 5 वर्षीय मासूम बेटा मखंचू शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. तभी इधर गांव में ट्रैक्टर से मिट्टी गिराई जा रही थी. तभी रास्ते से मिट्टी लेकर गुजर रहा ट्रैक्टर किनारे की तरफ आया. जिसके चलते मासूम ट्रैक्टर की जद में आ गया. ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने से मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पाए. मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर सुभाष कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया.

उन्होंने कहा कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान घंटों रास्ता जाम रहा. बता दें की अरविंद चौहान के दो बेटों में मखंचू छोटा था. घटना से मृतक मासूम की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन जिला प्रशासन से लगातार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.