ETV Bharat / state

अचानक गिरा हाईटेंशन तार, पत्नी के सामने बाइक के साथ जिंदा जल गया पति - हाईटेंशन तार का करंट

गाजीपुर जिले में बाइक सवार दंपत्ति के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया. इस दौरान पति मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

etv bharat
सैदपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 8:34 PM IST

गाजीपुरः जिले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. बिजली के पोल और लाइनें सही न होने के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं और आम आदमी मौत की भेंट चढ़ जाता है. जर्जर तारों और कमजोर बिजली पोलों के गिरने से कहीं खेत में फसल जलकर राख हो जाती है तो कहीं किसी का घर ही उजड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला सैदपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक शख्स हाइटेंशन लाइन की चपेट में जिंदा जल गया.

सैदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार दंपत्ति के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया. इस दौरान पति मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पूरा मामला सैदपुर थाना क्षेत्र मोसिनपुर गांव का है. दरअसल, बासूपुर गांव निवासी विरेंद्र कुमार(40) अपनी पत्नी तारा देवी(38) के साथ करीब ढाई बजे दवा लेने के लिए भीतरी बाजार थाना सैदपुर जा रहे थे, तभी गाजीपुर नहर की पुलिया के पास 11000 वोल्टेज का तार उनके ऊपर गिर गया. इस दौरान पत्नी तारा देवी को झटका लगने से वह झुलस कर दूर जा गिरी. वहीं, विरेंद्र कुमार बाइक समेत जलने लगे.

आग की लपटें देखकर मौके पर स्थानीय लोग इकठ्ठे हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस ने दी. मौके पर पहुंची पुलिस जल हुए शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, बुरी तरह से झुलसी पत्नी तारा देवी को स्थानीय लोग सैदपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पढ़ेंः वृद्धाश्रम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

गाजीपुरः जिले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. बिजली के पोल और लाइनें सही न होने के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं और आम आदमी मौत की भेंट चढ़ जाता है. जर्जर तारों और कमजोर बिजली पोलों के गिरने से कहीं खेत में फसल जलकर राख हो जाती है तो कहीं किसी का घर ही उजड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला सैदपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक शख्स हाइटेंशन लाइन की चपेट में जिंदा जल गया.

सैदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार दंपत्ति के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया. इस दौरान पति मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पूरा मामला सैदपुर थाना क्षेत्र मोसिनपुर गांव का है. दरअसल, बासूपुर गांव निवासी विरेंद्र कुमार(40) अपनी पत्नी तारा देवी(38) के साथ करीब ढाई बजे दवा लेने के लिए भीतरी बाजार थाना सैदपुर जा रहे थे, तभी गाजीपुर नहर की पुलिया के पास 11000 वोल्टेज का तार उनके ऊपर गिर गया. इस दौरान पत्नी तारा देवी को झटका लगने से वह झुलस कर दूर जा गिरी. वहीं, विरेंद्र कुमार बाइक समेत जलने लगे.

आग की लपटें देखकर मौके पर स्थानीय लोग इकठ्ठे हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस ने दी. मौके पर पहुंची पुलिस जल हुए शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, बुरी तरह से झुलसी पत्नी तारा देवी को स्थानीय लोग सैदपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पढ़ेंः वृद्धाश्रम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.