गाजीपुरः जबलपुर जाते समय ब्रेक फेल होने से एफसीआई का दाल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में जिले के हरदत्तपुर निवासी गुलाब यादव की मौत हो गई. युवक के साथ उसका चचेरा भाई भी था. उसे भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.
गुलाब यादव सोमवार की देर रात मध्यप्रदेश से दाल लदा ट्रक लेकर कानपुर के लिए निकले थे. जबलपुर के पास उनके ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय पुलिस द्वारा गाजीपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.