गाजीपुर: शादियाबाद पुलिस ने फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिछले एक साल से पुलिस फर्जी शिक्षिका की तलाश कर रही थी. शिक्षिका के फर्जी होने का खुलासा अनामिका शुक्ला प्रकरण आने के बाद जांच के दौरान हुआ.
शादियाबाद के मोहब्बतपुर निवासिनी रिंकू सिंह पत्नी तारेन सिंह ने फर्जी प्रमाणपत्रों को देकर सहायक अध्यापिका के पद पर नौकरी हासिल की थी, जिसके आधार उसे अड़ीला स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी मिली. अनामिका शुक्ला प्रकरण के आने के बाद जांच के दौरान फर्जी शिक्षिका रिंकू की घटना का पता चला. जिला प्रशासन द्वारा कराई जा रही जांच में उसके सभी दस्तावेज फर्जी निकले. जिसके बाद उसका चयन निरस्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. तब से रिंकू फरार चल रही थी.
हंसराजपुर चौकी इंचार्ज प्रशांत चौधरी द्वारा चैकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि फर्जी शिक्षिका सौरी मोड़ के पास दिखी है. जिसके बाद पुलिस ने टीम के साथ मिलकर फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- 2018 पुलिस भर्ती: हाईकोर्ट ने नियुक्ति पत्र देने का दिया आदेश