गाजीपुर: जमानिया विधानसभा क्षेत्र (Zamania Assembly Constituency) में गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने मंगलवार को तीन सड़कों का उद्घाटन किया. जमानिया देवाईथा माइनर मार्ग से रोहण मार्ग, दूरी करीब 5.5 किलोमीटर और 3.58 करोड़ लागत. दूसरा दिलदारनगर देवैठा से तियरी मार्ग, दूरी करीब 5.5 किलोमीटर और लागत करीब तीन करोड़ 44 लाख है जबकि तीसरी सड़क भदौरा देवल से गोडसरा मार्ग, दूरी करीब 5 किलोमीटर और लागत करीब तीन करोड़ 29 लाख है.
इस मौके पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब ढाई सौ किलोमीटर की सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिनमें से करीब 10 सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है और अन्य सड़कों का कार्य जल्द ही पूर्ण होने वाला है. इन सड़कों की कुल लागत करीब 190 करोड़ रुपये हैं.
इसे भी पढ़ेंः CM ने गोरखपुर वासियों को दी 463 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, कहा- विकास में भेदभाव नहीं
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद निधि को कम कर दिया गया है और कोरोना काल के समय सांसदों को निधि नहीं दी गई, जिसके कारण हमें जनहित के कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. जन-जन की परेशानियों को दूर करने के लिए और गांव को शहरों और हाईवे से जोड़ने के लिए हमने एक योजना बनाई है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gha-mp-afzal-ansari-gave-a-gift-of-two-hundred-and-fifty-kilometers-of-roads-to-the-people-of-the-district-pkg-up10119_12072022184755_1207f_1657631875_1030.jpg)
हमने सरकार के नियमों का पालन करते हुए लोकसभा क्षेत्र को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लाभ देने का प्रण कर लिया था और आज वह प्रण आप सबके सामने जमीन पर दिख रहा है. इस दौरान उन्होंने गाजीपुर के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने आप को विकास पुरुष घोषित किया था लेकिन विकास पुरुष के 5 साल के कार्यकाल में 100 किलोमीटर भी सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नहीं बन पाई. यहां तक कि उन्होंने बीएसएनल को इस कदर बर्बाद कर दिया कि अब जन -जन जिओ का सिम यूज करने के लिए मजबूर है. उन्होंने आगे कहा कि उनके पास जो- जो मंत्रालय थे, वह सभी बिकने के कगार पर आ गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप