ETV Bharat / state

सपा विधायक ने 1 करोड़ का मांगा हिसाब, सीडीओ ने कहा- 4 लाख ही दिए थे

यूपी के गाजीपुर के सपा विधायक सुभाष पासी ने कोविड के दौरान 1 करोड़ दिए गए रुपये जिला प्रशासन से हिसाब लगातार मांग रहे हैं. वहीं, सीडीओ ने जवाब दिया है कि विधायक ने 4 लाख ही दिए थे.

सपा विधायक सुभाष पासी.
सपा विधायक सुभाष पासी.
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 3:58 PM IST

गाजीपुरः कोविड-19 महामारी एक ऐसी महामारी थी जिससे लड़ने के लिए लोगों को जाति-धर्म और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा से ऊपर उठकर जनकल्याण के लिए आगे आए थे. इसी कड़ी में सैदपुर के समाजवादी पार्टी से विधायक सुभाष पासी आगे आकर अपने विधायक निधि से 1 करोड़ देने का ऐलान किया था. लेकिन उनकी राशि का क्या हुआ, इसको लेकर विधायक लगातार जिला प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं. अब जिला प्रशासन ने जवाब दिया है कि विधायक ने मात्र 4 लाख रुपये ही विधायक निधि से मदद के लिए दिया गया था.

सपा विधायक सुभाष पासी.

विधायक सुभाष पासी का कहना है कि कोविड-19 का प्रथम फेज जब शुरू हुआ तब वह अपने विधायक निधि से सैदपुर के स्वास्थ्य केंद्र पर वेंटिलेटर लगाने के लिए एक करोड़ रुपये के विधायक निधि देने दिया था. जिसका पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजने का दावा किया था. विधायक ने कहा कि कोरोना प्रथम फेज को बीते करीब 1 साल से ऊपर हो चुका है विधायक निधि से दिया एक करोड़ रुपये कहां खर्च किया गया इसकी जानकारी उनको नहीं मिली. विधायक ने कहा कि कोरोना के दूसरे फेज में भी उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के लिए 45 लाख रुपये दिए. इसके बाद डीएम ने बताया कि पैसा कम पड़ रहा है तो उन्होंने फिर 10 लाख रुपये दिए. इसके बाद 5 लाख रुपये और सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए दिए. इन पैसों से तो अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है, जो 15 अगस्त शुरू हो जाएगा. लेकिन जो कोरोना काल के पहले फेज में मैंने 1 करोड़ रुपये दिए थे, उसका हिसाब सरकार ने नहीं दिया.

विधायक सुभाष पासी का पत्र.
विधायक सुभाष पासी का पत्र.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश पर योगी के मंत्री का पलटवार, कहा- 'अब्बा' तो उर्दू का मीठा शब्द फिर नफरत क्यों

विधायक द्वारा लगातार इस मामले को उठाया जाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने जवाब दिया है. मीडिया से बातचीत करते हुए सीडीओ ने बताया कि विधायक ने कोविड-19 के प्रथम फेज में मात्र 4 लाख की विधायक निधि दिया था. जिसको दो किस्तों में स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है. विधायक की ओर से दिया गया पत्र उनके पास अभी है.

गाजीपुरः कोविड-19 महामारी एक ऐसी महामारी थी जिससे लड़ने के लिए लोगों को जाति-धर्म और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा से ऊपर उठकर जनकल्याण के लिए आगे आए थे. इसी कड़ी में सैदपुर के समाजवादी पार्टी से विधायक सुभाष पासी आगे आकर अपने विधायक निधि से 1 करोड़ देने का ऐलान किया था. लेकिन उनकी राशि का क्या हुआ, इसको लेकर विधायक लगातार जिला प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं. अब जिला प्रशासन ने जवाब दिया है कि विधायक ने मात्र 4 लाख रुपये ही विधायक निधि से मदद के लिए दिया गया था.

सपा विधायक सुभाष पासी.

विधायक सुभाष पासी का कहना है कि कोविड-19 का प्रथम फेज जब शुरू हुआ तब वह अपने विधायक निधि से सैदपुर के स्वास्थ्य केंद्र पर वेंटिलेटर लगाने के लिए एक करोड़ रुपये के विधायक निधि देने दिया था. जिसका पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजने का दावा किया था. विधायक ने कहा कि कोरोना प्रथम फेज को बीते करीब 1 साल से ऊपर हो चुका है विधायक निधि से दिया एक करोड़ रुपये कहां खर्च किया गया इसकी जानकारी उनको नहीं मिली. विधायक ने कहा कि कोरोना के दूसरे फेज में भी उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के लिए 45 लाख रुपये दिए. इसके बाद डीएम ने बताया कि पैसा कम पड़ रहा है तो उन्होंने फिर 10 लाख रुपये दिए. इसके बाद 5 लाख रुपये और सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए दिए. इन पैसों से तो अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है, जो 15 अगस्त शुरू हो जाएगा. लेकिन जो कोरोना काल के पहले फेज में मैंने 1 करोड़ रुपये दिए थे, उसका हिसाब सरकार ने नहीं दिया.

विधायक सुभाष पासी का पत्र.
विधायक सुभाष पासी का पत्र.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश पर योगी के मंत्री का पलटवार, कहा- 'अब्बा' तो उर्दू का मीठा शब्द फिर नफरत क्यों

विधायक द्वारा लगातार इस मामले को उठाया जाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने जवाब दिया है. मीडिया से बातचीत करते हुए सीडीओ ने बताया कि विधायक ने कोविड-19 के प्रथम फेज में मात्र 4 लाख की विधायक निधि दिया था. जिसको दो किस्तों में स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है. विधायक की ओर से दिया गया पत्र उनके पास अभी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.