गाजीपुर: स्वास्थ्य विभाग इन दिनों ड्यूटी के दौरान कोताही करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है. सीएमओ डॉ. जीसी मौर्या ने जिला अस्पताल के टीबी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान पांच स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले. तत्काल सीएमओ ने उनका वेतन रोकने और तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
सीबी नेट के लैब तकनीक सहित 5 पर एक्शन
सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रधान सहायक राजकुमार और बेंकट कुमार शर्मा अनुपस्थित मिले. वहीं सीबी नेट के लैब तकनीक, सहायक विजय शंकर पांडेय और संजय यादव 14 अप्रैल से बगैर सीएमओ कार्यालय को जानकारी दिए अनुपस्थित थे, जिससे सभी का वेतन रोक दिया गया है.
अनुपस्थित कर्मचारियों की रिपोर्ट शासन को भेजी
सीएमओ ने बताया कि तत्काल प्रभाव से इनका वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है. यदि सभी निर्धारित समय के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देते तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में किसी भी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.