ETV Bharat / state

गाजियाबाद में लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों का हंगामा, कहा- हड़ताल रहेगी जारी

बरेली में वकीलों की हड़ताल को बार अध्यक्ष मनोज हरित ने खत्म करने के लिए कहा तो जमकर हंगामा काटा.

वकीलों का हंगामा
वकीलों का हंगामा (Photo Credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

बरेली: यूपी के गाजियाबाद से शुरू हुई वकीलों की हड़ताल रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में बरेली में बार अध्यक्ष मनोज हरित ने हड़ताल को खत्म करने के लिए कहा तो वकीलों ने जमकर हंगामा काटा. साथ ही हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया.

वकीलों का हंगामा (Video Credit- Etv Bharat)

बार एसोशिएशन अध्यक्ष मनोज हरित ने कहा कि हड़ताल को खत्म कर दिया गया है. जब तक गाजियाबाद से कोई प्रतिनिधिमंडल उनके पास नहीं आता तब तक के लिए हड़ताल स्थगित की जाती है. जैसे ही इस बात को मनोज हरित ने वकीलों के सामने रखा तो सभी वकील उनके खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. वकीलों ने अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बरेली बार एसोशिएशन के सचिव वीपी ध्यानी का कहना है कि गाजियाबाद में वकीलों के साथ बहुत गलत किया गया है और जब-तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. बार अध्यक्ष के खिलाफ हजारों वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. वकीलों का कहना है कि हम लोग अपनी हड़ताल जारी रखेंगे. वहीं, ज्यादातर वकीलों का यही कहना है कि जब तक गाजियाबाद में वकीलों की मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. ऐसे में आमसभा में निर्णय लिया गया है कि हड़ताल जारी रहेगी.

बता दें कि बीते 29 अक्टूबर को गाजियाबाद कोर्ट में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर वकील आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बरेली में भी विरोध हो रहा है. गाजियाबाद के अधिवक्ता लगातार गुस्से का इजहार करके हड़ताल पर हैं. वहीं अब पश्चिमी यूपी के वकीलों ने भी समर्थन दिया है. इसी के तहत बीते शनिवार को अधिवक्ताओं ने 22 जिलों और तहसीलों में कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें:वेस्ट यूपी में आज अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, गाजियाबाद में हो रही अहम बैठक

बरेली: यूपी के गाजियाबाद से शुरू हुई वकीलों की हड़ताल रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में बरेली में बार अध्यक्ष मनोज हरित ने हड़ताल को खत्म करने के लिए कहा तो वकीलों ने जमकर हंगामा काटा. साथ ही हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया.

वकीलों का हंगामा (Video Credit- Etv Bharat)

बार एसोशिएशन अध्यक्ष मनोज हरित ने कहा कि हड़ताल को खत्म कर दिया गया है. जब तक गाजियाबाद से कोई प्रतिनिधिमंडल उनके पास नहीं आता तब तक के लिए हड़ताल स्थगित की जाती है. जैसे ही इस बात को मनोज हरित ने वकीलों के सामने रखा तो सभी वकील उनके खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. वकीलों ने अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बरेली बार एसोशिएशन के सचिव वीपी ध्यानी का कहना है कि गाजियाबाद में वकीलों के साथ बहुत गलत किया गया है और जब-तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. बार अध्यक्ष के खिलाफ हजारों वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. वकीलों का कहना है कि हम लोग अपनी हड़ताल जारी रखेंगे. वहीं, ज्यादातर वकीलों का यही कहना है कि जब तक गाजियाबाद में वकीलों की मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. ऐसे में आमसभा में निर्णय लिया गया है कि हड़ताल जारी रहेगी.

बता दें कि बीते 29 अक्टूबर को गाजियाबाद कोर्ट में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर वकील आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बरेली में भी विरोध हो रहा है. गाजियाबाद के अधिवक्ता लगातार गुस्से का इजहार करके हड़ताल पर हैं. वहीं अब पश्चिमी यूपी के वकीलों ने भी समर्थन दिया है. इसी के तहत बीते शनिवार को अधिवक्ताओं ने 22 जिलों और तहसीलों में कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें:वेस्ट यूपी में आज अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, गाजियाबाद में हो रही अहम बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.