गाजीपुर: जिले में बसपा कार्यकर्ता ने पार्टी पर टिकट के बदले करोड़ों रुपये की मांग करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली. ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज का है, जहां टिकट के लिए 2 करोड़ रुपये मांगे जाने पर बसपा कार्यकर्ता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक, 62 वर्षीय बीएसपी कार्यकर्ता मुन्नू प्रसाद ने मंगलवार रात जहर खाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मौके से बरामद सुसाइड नोट को लेकर जांच में जुटी है.
सुसाइड नोट में बसपा कार्यकर्ता ने इस बात का जिक्र किया है कि पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट के बदले में मुझसे बड़ी रकम की मांग की गई. कार्यकर्ता के मुताबिक दो करोड़ रुपये की रकम का इंतजाम न कर पाने के चलते वह आत्महत्या कर रहा है. बता दें कि बीएसपी कार्यकर्ता मुन्नू प्रसाद पेशे से बर्तन कारोबारी थे. वहीं परिजनों का कहना है कि मुन्नू लंबे समय से बसपा के समर्पित कार्यकर्ता थे, जो कि क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे थे. परिजनों का कहना है कि उन्हें भी इस बात की जानकारी सुसाइड नोट पढ़कर ही हुई कि मुन्नू से टिकट को लेकर इतने पैसों की मांग की गई है.