गाजीपुरः जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार देर रात्रि को चार शातिर चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचा सहित अन्य बहुत से चोरी के सामान बरामद किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के देखरेख में थाना उप निरिक्षक अमित कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल श्यामबाबू सरोज, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल अक्षय कुमार, कांस्टेबल मनोज पटेल,वाहन चालक कांस्टेबल मनोज वर्मा के रात्रि पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि चार शातिर चोर जहां बौरी चट्टी में आने वाले हैं.
पुलिस को देख भागने लगे चोर
इसके बाद पुलिस ने बौरी पुल स्थित मगई नदी पुल के उत्तरी छोर पर इन्तजार करने लगी. थोड़ी देर बाद दो मोटर साइकिल आती दिखाई दी, प्रत्येक मोटर साइकिल पर दो-दो व्यक्ति चोरी का सामान लिये सवार थे. पुलिस ने बाइक सवारों को टार्च की लाइट से रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक घुमाकर उल्टी दिशा में भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान बाइक सवार चोर लड़खड़ाकर गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें बौरी पुल के उत्तरी छोर पर रात्रि 1.10 बजे गिरफ्तार कर लिया.
तमंचा और चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने संजीश राम निवासी ग्राम महुआरी थाना नोनहरा, सोनू कुमार निवासी ग्राम सरायखान उर्फ गोविन्दपुर थाना कोतवाली, लखन्दर कुमार ग्राम रानीपुर थाना नोनहरा एवं चौथा सोनू कुमार पुत्र रामू राम निवासी ग्राम पारा थाना नोनहरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के चोरों के पास से चोरी की दो मोटर साइकिल, दो तमंचा, दो कारतूस, एक समरसेबल पम्प, एक मोनोब्लाक पम्प, दो बैटरी, चार मोबाइल फोन और 1400 रुपये बरामद हुए. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है.