गाजीपुर: जिले के कनुआन की अफसर बिटिया द्वारा बलिया में आत्महत्या बाद शुक्रवार को पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा कनुआन गांव पहुंचे. पूर्व मंत्री ने मृतका ईओ मणि मंजरी राय के परिजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया.
पूर्व मंत्री मनोज सिन्हा शुक्रवार को मृतका मणि मंजरी राय के परिजनों से मुलाकात की. पूर्व मंत्री मनोज सिन्हा ने मनियर नगर पंचायत की ईओ रही मणिमंजरी राय के दुखद निधन को लेकर सांत्वना देते हुए कहा कि इस मामले में हर सम्भव कार्रवाई और मदद की जाएगी.
जिले के कनुआन की अफसर बिटिया द्वारा बलिया में आत्महत्या के बाद अब मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. कुछ दिन पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय गाजीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बलिया जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है. इस मामले की सीबीआई जांच हो. पूर्व विधायक अजय राय के साथ कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मणि मंजरी राय के पैतृक आवास कनुआन पहुंचा था.
वहां पूर्व विधायक ने मंजरी के पिता और परिवार से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी. इसके अलावा उन्होंने मंजरी के दादा और पिता जयराम ठाकुर से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने इस मामले में भाजपा नेताओं पर हत्या का आरोप लगाया था. साथ ही इस मामले को हत्याकांड करार देते हुए CBI जांच की मांग की थी. इस मामले पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी के नाम पत्र लिखा था. प्रियंका ने परिवार को न्याय दिलाने की मांग की थी.
यूपी के बलिया में महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. जिले के भांवरकोल की रहने वाली पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने बलिया शहर कोतवाली की आवास विकास कालोनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.