ETV Bharat / state

पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने छोड़ी सपा, बोले- पार्टी में चलता है अंसारी बंधुओं सिक्का - गाजीपुर की लेटेस्ट न्यूज

एमएलसी चुनाव से पहले गाजीपुर में समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है. सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए अनदेखी का आरोप लगाया है.

पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह.
पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह.
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 9:27 PM IST

गाजीपुरः स्थानीय निकाय चुनाव (MLC) के पहले समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने बुधवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस दौरान राधे मोहन सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सपा सांसद अफजाल अंसारी की पार्टी बन गई है. इसके साथ ही राधेमोहन ने जमानिया के विधायक ओम प्रकाश सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया.

पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह.

पूर्व सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि 'मैं उस समाजवादी पार्टी को छोड़ रहा हूं, जिसे 33 साल तक आत्मसात किया हुआ था. आज समाजवादी पार्टी गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के हाथों में चली गई है, जो कि बसपा के सांसद है. गाजीपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल के निर्णयों में अफजाल अंसारी का दखल है. मुन्ना बजरंगी की जब हत्या जेल में हुई थी तो समाजवादी पार्टी ने जितनी गंभीरता से उठाया था, उतना गंभीरता अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिखलाया होता तब कुछ समझ में आता.'

इसे भी पढ़ें-दो लाख युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण मिलेगा: आंद्रा वामसी

राधामोहन ने कहा कि 'मेरे भाई को उत्तर प्रदेश सरकार ने द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चयनित किया था उसकी कोरोना के दौरान उनकी मौत हो गई. लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांत्वना के एक शब्द नहीं कहे. जबकि माननीय मुलायम सिंह यादव ने मेरी माता के मृत्यु के बाद हमारे घर तक आए थे. आज समाजवादी पार्टी उन लोगों के बीच में फंसी हुई है, जो सिर्फ और सिर्फ उनकी प्रशंसा करते हैं.'

राधामोहन ने कहा कि 'विधानसभा चुनाव के दौरान जब सभी जनपदों के नेता टिकट के लिए लखनऊ में जुटे हुए थे, तब अब्बास अंसारी आते हैं और उनका सुरक्षाकर्मी डायरेक्ट अखिलेश यादव के पास ले जाता है. इसके बाद 15 मिनट तक बात करने के बाद वह वापस आ जाते हैं और उन्हें टिकट मिल जाता है.'

गाजीपुरः स्थानीय निकाय चुनाव (MLC) के पहले समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने बुधवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस दौरान राधे मोहन सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सपा सांसद अफजाल अंसारी की पार्टी बन गई है. इसके साथ ही राधेमोहन ने जमानिया के विधायक ओम प्रकाश सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया.

पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह.

पूर्व सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि 'मैं उस समाजवादी पार्टी को छोड़ रहा हूं, जिसे 33 साल तक आत्मसात किया हुआ था. आज समाजवादी पार्टी गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के हाथों में चली गई है, जो कि बसपा के सांसद है. गाजीपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल के निर्णयों में अफजाल अंसारी का दखल है. मुन्ना बजरंगी की जब हत्या जेल में हुई थी तो समाजवादी पार्टी ने जितनी गंभीरता से उठाया था, उतना गंभीरता अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिखलाया होता तब कुछ समझ में आता.'

इसे भी पढ़ें-दो लाख युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण मिलेगा: आंद्रा वामसी

राधामोहन ने कहा कि 'मेरे भाई को उत्तर प्रदेश सरकार ने द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चयनित किया था उसकी कोरोना के दौरान उनकी मौत हो गई. लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांत्वना के एक शब्द नहीं कहे. जबकि माननीय मुलायम सिंह यादव ने मेरी माता के मृत्यु के बाद हमारे घर तक आए थे. आज समाजवादी पार्टी उन लोगों के बीच में फंसी हुई है, जो सिर्फ और सिर्फ उनकी प्रशंसा करते हैं.'

राधामोहन ने कहा कि 'विधानसभा चुनाव के दौरान जब सभी जनपदों के नेता टिकट के लिए लखनऊ में जुटे हुए थे, तब अब्बास अंसारी आते हैं और उनका सुरक्षाकर्मी डायरेक्ट अखिलेश यादव के पास ले जाता है. इसके बाद 15 मिनट तक बात करने के बाद वह वापस आ जाते हैं और उन्हें टिकट मिल जाता है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.