गाजीपुरः गाजीपुर के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी गुरुवार देर शाम गाजीपुर की जिला जेल से जमानत पर रिहा कर दिए गए. बता दें कि 2 दिन पहले अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. इसके बाद उनकी जमानत की अर्जी स्थानीय एमपी एमएलए कोर्ट में वकीलों द्वारा दाखिल की गई थी. कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट का आदेश जेल पहुंच गया और उन्हें जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया.
जेल में शाम की गिनती के बाद अन्य कैदियों के साथ अफजाल अंसारी को रिहा कर दिया गया. अफजाल अंसारी की रिहाई के वक्त उनके समाजवादी पार्टी से विधायक भतीजे शोएब अंसारी मन्नू खुद उनको लेने जेल पहुंचे थे. अफजाल अंसारी को बिना झंडा लगी हुई गाड़ी में वह बाहर लेकर निकले. अफजाल अंसारी काफी कमजोर नजर आ रहे थे. हालांकि उनके चेहेर पर मुस्कुराहट नजर आई.
पत्रकारों ने उनका स्वास्थ्य पूछा तो उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक है. कल बात करेंगे. इसके बाद अफजाल अंसारी अपने घर मोहम्दाबाद की तरफ निकल गए. इस बीच जेल परिसर के चारों तरफ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही. अफजाल अंसारी के अधिवक्ता विजय शंकर पांडेय ने बताया कि हाईकोर्ट से उनकी जमानत मंजूर होने के बाद उनकी जमानत के लिए गाजीपुर की अदालत में एमपी एमएलए कोर्ट में अर्जी थी. कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. फिलहाल अफजाल अंसारी जमानत पर रिहा हो गए हैं और अपने घर गए हैं. वकील ने बताया कि अफजाल अंसारी का स्वस्थ अच्छा नहीं है ऐसा डाक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है. अब अफजाल अंसारी सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट से अफजाल अंसारी को मिली जमानत, सजा पर रोक से इनकार
ये भी पढ़ेंः लीकेज के कारण सिलेंडर में लगी आग, धमाके से उड़ गई मकान की छत