ETV Bharat / state

अफजाल अंसारी के भाई सिबगततुल्लाह अंसारी ने किया मतदान, भाई के लिए छलका दर्द

गाजीपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए 3 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायतों पर मतदान चल रहा है. इस दौरान अफजाल अंसारी के बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी अकेले वोट डालने पहुंचे. अफजाल के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि कोर्ट में याचिका डाल दी गई है.

पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी
पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी
author img

By

Published : May 4, 2023, 9:26 AM IST

Updated : May 4, 2023, 9:56 AM IST

ईटीवी भारत से बातचीत करते पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी

गाजीपुरः जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी का पैतृक शहर है. घर के कुछ ही दूरी पर डॉ. एमए इंटर कॉलेज निकाय चुनवा के लिए बूथ बना है. यहां अफजाल अंसारी के भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अफजाल अंसारी के न रहने का तो मलाल है. लेकिन, जनता मन बना चुकी है और इसका बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा.

गौरतलब है कि गाजीपुर में 3 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायतों पर मतदान चल रहा है. इसमें लिए कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां मतदान कराने के लिए 1250 कर्मचारी लगाए गए हैं. इसके अलावा सुरक्षा की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस, पीएससी, आरएएफ फोर्स की भारी संख्या में तैनाती की गई है.

बता दें कि बीते 29 अप्रैल को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद लोकसभा सचिवाचलय ने उनकी संसदीय सदस्यता को खत्म कर दिया था. फिलहाल अफजाल अंसारी गाजीपुर जिला जेल में बंद है. सांसद की सदस्यता रद्द होने को लेकर सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि हम लोगों ने कोर्ट में याचिका डाल दिया है. अफजाल जल्द ही जनता के बीच में होंगे.

इस दौरान पूर्व विधायक ने जिला जेल में की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा की जिला जेल में अफजाल अंसारी को कोई सुविधा नहीं दी जा रही. यहां तक कि मच्छरदानी भी नहीं दी गई है. वहां पर उनको काफी मच्छर काट रहे हैं. वह पहले से ही बीमारी हैं. ऐसे जगह उनको रखा गया है, जहां कोई सुविधा नहीं है. उन्हें मच्छरदानी नहीं दी गई है. इसके लिए भी कोर्ट में याचिका डाली गई है. उनको मच्छरदानी दी जाए.

ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election Voting : सीएम योगी बोले- मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी, सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने लखनऊ में डाला वोट

ईटीवी भारत से बातचीत करते पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी

गाजीपुरः जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी का पैतृक शहर है. घर के कुछ ही दूरी पर डॉ. एमए इंटर कॉलेज निकाय चुनवा के लिए बूथ बना है. यहां अफजाल अंसारी के भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अफजाल अंसारी के न रहने का तो मलाल है. लेकिन, जनता मन बना चुकी है और इसका बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा.

गौरतलब है कि गाजीपुर में 3 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायतों पर मतदान चल रहा है. इसमें लिए कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां मतदान कराने के लिए 1250 कर्मचारी लगाए गए हैं. इसके अलावा सुरक्षा की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस, पीएससी, आरएएफ फोर्स की भारी संख्या में तैनाती की गई है.

बता दें कि बीते 29 अप्रैल को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद लोकसभा सचिवाचलय ने उनकी संसदीय सदस्यता को खत्म कर दिया था. फिलहाल अफजाल अंसारी गाजीपुर जिला जेल में बंद है. सांसद की सदस्यता रद्द होने को लेकर सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि हम लोगों ने कोर्ट में याचिका डाल दिया है. अफजाल जल्द ही जनता के बीच में होंगे.

इस दौरान पूर्व विधायक ने जिला जेल में की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा की जिला जेल में अफजाल अंसारी को कोई सुविधा नहीं दी जा रही. यहां तक कि मच्छरदानी भी नहीं दी गई है. वहां पर उनको काफी मच्छर काट रहे हैं. वह पहले से ही बीमारी हैं. ऐसे जगह उनको रखा गया है, जहां कोई सुविधा नहीं है. उन्हें मच्छरदानी नहीं दी गई है. इसके लिए भी कोर्ट में याचिका डाली गई है. उनको मच्छरदानी दी जाए.

ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election Voting : सीएम योगी बोले- मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी, सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने लखनऊ में डाला वोट

Last Updated : May 4, 2023, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.