ETV Bharat / state

गाजीपुर: किसानों ने रोका वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्किंग का काम - गाजीपुर में किसानों ने रोका फोरलेन मार्ग का काम

यूपी के गाजीपुर में किसानों ने वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग की मार्किंग का काम रुकवा दिया. मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर किसानों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

किसानों ने रोका फोरलेन मार्किंग का काम.
किसानों ने रोका फोरलेन मार्किंग का काम.
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:26 PM IST

गाजीपुर: जिले के सैदपुर में स्थानीय ग्रामीणों ने वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग की मार्किंग का काम रोक दिया है. औड़िहार खुर्द, औड़िहार कलां व रामतवक्का से होकर गुजरने वाले गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए सैदपुर पुलिस और महिला थाना समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. इसके बाद जिला प्रशासन के आश्वासन पर लोग शांत हुए.

varanasi grakhpur forelane route
किसानों ने रोका फोरलेन मार्किंग का काम.
किसानों को समझाने उप-जिलाधिकारी अनिरूद्ध सिंह मौके पर पहुंचे. कार्यदायी कंपनी पीएनसी के अधिकारियों ने भी काश्तकारों को समझाया. किसानों की मानें तो औड़िहार कलां के 175 व 180 नंबर की जमीनों का अवार्ड नहीं किया गया है. अवार्ड करने के लिए बीते एक साल से आश्वासन दिया जा रहा है. किसानों को मिला आश्वासन ऐसे में उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों से वार्ता करके बताया कि लॉकडाउन के दौरान ही जमीनों का अवार्ड किया जा चुका है. लॉकडाउन के चलते मुख्यालय से दस्तावेज सैदपुर नहीं आ सके हैं. उन्होंने लोगो को बताया कि जल्द ही कागजात मंगवाकर दिखा दिया जाएगा. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि अब जमीन के भुगतान में कोई समस्या नहीं होगी. उनका भुगतान आसानी से हो जाएगा.दोबारा शुरू हुआ कामकिसानों ने बताया कि आर्बिटेशन के लिए बीते 3 माह से पत्रावली लगी है, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि एसडीएम के आश्वासन पर उन्हें भरोसा है, जिसके बाद दोबारा काम शुरू हो सका. किसानों को समझाने के बाद एसडीएम सैदपुर औड़िहार खुर्द पहुंचे, जहा जिला प्रशासन ने दोबारा जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया.

गाजीपुर: जिले के सैदपुर में स्थानीय ग्रामीणों ने वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग की मार्किंग का काम रोक दिया है. औड़िहार खुर्द, औड़िहार कलां व रामतवक्का से होकर गुजरने वाले गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए सैदपुर पुलिस और महिला थाना समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. इसके बाद जिला प्रशासन के आश्वासन पर लोग शांत हुए.

varanasi grakhpur forelane route
किसानों ने रोका फोरलेन मार्किंग का काम.
किसानों को समझाने उप-जिलाधिकारी अनिरूद्ध सिंह मौके पर पहुंचे. कार्यदायी कंपनी पीएनसी के अधिकारियों ने भी काश्तकारों को समझाया. किसानों की मानें तो औड़िहार कलां के 175 व 180 नंबर की जमीनों का अवार्ड नहीं किया गया है. अवार्ड करने के लिए बीते एक साल से आश्वासन दिया जा रहा है. किसानों को मिला आश्वासन ऐसे में उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों से वार्ता करके बताया कि लॉकडाउन के दौरान ही जमीनों का अवार्ड किया जा चुका है. लॉकडाउन के चलते मुख्यालय से दस्तावेज सैदपुर नहीं आ सके हैं. उन्होंने लोगो को बताया कि जल्द ही कागजात मंगवाकर दिखा दिया जाएगा. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि अब जमीन के भुगतान में कोई समस्या नहीं होगी. उनका भुगतान आसानी से हो जाएगा.दोबारा शुरू हुआ कामकिसानों ने बताया कि आर्बिटेशन के लिए बीते 3 माह से पत्रावली लगी है, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि एसडीएम के आश्वासन पर उन्हें भरोसा है, जिसके बाद दोबारा काम शुरू हो सका. किसानों को समझाने के बाद एसडीएम सैदपुर औड़िहार खुर्द पहुंचे, जहा जिला प्रशासन ने दोबारा जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.