ETV Bharat / state

कलम और बंदूक चलाने वालों का हो साइको टेस्टः संजय निषाद

बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि कलम और बंदूक चलाने वालों का साइको टेस्ट होना चाहिए. संजय निषाद एमएलसी बने के बाद गाजीपुर में कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने पहुंचे थे.

गाजीपुर पहुंचे संजय निषाद.
गाजीपुर पहुंचे संजय निषाद.
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 7:10 AM IST

गाजीपुरः भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को पिछले दिनों भाजपा ने विधान परिषद सदस्य बनाया. विधान परिषद सदस्य बनने के बाद जनपद गाजीपुर में प्रथम आगमन होने पर उनके कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसके पूर्व संजय निषाद ने मीडिया से प्रेस वार्ता कर अपनी बातें मीडिया से साझा करते हुए कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर एक रथ यात्रा निकालेंगे. निषाद समाज को जब तक आरक्षण का लाभ नहीं मिल जाता है. तब तक हो इसके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे.

वहीं सम्मानजनक सीट मिलने के मामले पर कहा कि इस बार का चुनाव निषाद पार्टी, भारतीय जनता पार्टी से जो भी हमें सीट मिलेगी, हम उस पर जीत दिलाकर इंडिया को मजबूत करेंगे. गाजीपुर की सभी सीटों पर निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सभी सीटों पर दोनों पार्टियों का झंडा लहराएंगे.

संजय निषाद से खास बातचीत.

इस दौरान ओमप्रकाश राजभर को बड़े भैया कहते हुए कहा कि वह भाजपा छोड़कर कहां जाएंगे. उनके समाज की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. क्योंकि पार्टी की उपजाति राजभर है. लमीखपुर खीरी हिंसा पर संजय निषाद ने कहा कि यह जांच का विषय है. निषाद पार्टी पीड़ितों के साथ है.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका का लखनऊ दौरा, इस सप्ताह जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची

गोरखपुर में पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए व्यापारी हत्याकांड पर बोलते हुए कहा कि कुछ खाकी वालों की वजह से पूरे विभाग को बदनाम नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कलम चलाने वाले और बंदूक चलाने वाले लोगों का साइको टेस्ट होना चाहिए. ताकि उनकी मानसिकता का पता चल सके. हालांकि उन्होंने कहा कि इस समय बंदूक में कम ताकत है.

गाजीपुरः भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को पिछले दिनों भाजपा ने विधान परिषद सदस्य बनाया. विधान परिषद सदस्य बनने के बाद जनपद गाजीपुर में प्रथम आगमन होने पर उनके कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसके पूर्व संजय निषाद ने मीडिया से प्रेस वार्ता कर अपनी बातें मीडिया से साझा करते हुए कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर एक रथ यात्रा निकालेंगे. निषाद समाज को जब तक आरक्षण का लाभ नहीं मिल जाता है. तब तक हो इसके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे.

वहीं सम्मानजनक सीट मिलने के मामले पर कहा कि इस बार का चुनाव निषाद पार्टी, भारतीय जनता पार्टी से जो भी हमें सीट मिलेगी, हम उस पर जीत दिलाकर इंडिया को मजबूत करेंगे. गाजीपुर की सभी सीटों पर निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सभी सीटों पर दोनों पार्टियों का झंडा लहराएंगे.

संजय निषाद से खास बातचीत.

इस दौरान ओमप्रकाश राजभर को बड़े भैया कहते हुए कहा कि वह भाजपा छोड़कर कहां जाएंगे. उनके समाज की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. क्योंकि पार्टी की उपजाति राजभर है. लमीखपुर खीरी हिंसा पर संजय निषाद ने कहा कि यह जांच का विषय है. निषाद पार्टी पीड़ितों के साथ है.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका का लखनऊ दौरा, इस सप्ताह जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची

गोरखपुर में पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए व्यापारी हत्याकांड पर बोलते हुए कहा कि कुछ खाकी वालों की वजह से पूरे विभाग को बदनाम नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कलम चलाने वाले और बंदूक चलाने वाले लोगों का साइको टेस्ट होना चाहिए. ताकि उनकी मानसिकता का पता चल सके. हालांकि उन्होंने कहा कि इस समय बंदूक में कम ताकत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.